मनोरंजन

92.7 बिग एफएम ने अपने सबसे बड़े ऑडियो एंटरटेनमेन्ट शो ‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ लॉन्च किया

मुंबई। भारत के सबसे बड़े रेडियो नेटवर्क्स में से एक, बिग एफएम हाल ही में एक बड़े बदलाव से होकर गुजरा है। चैनल 59 रेडियो स्टेशनों पर अपनी टैगलाइन ‘धुन बदल के तो देखो’ को जोर-शोर से चला रहा है। अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए, इस रेडियो चैनल ने अपने इस नये टाइटल, ‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ पर आधारित एक बिल्कुल नये तरह के शो की घोषणा की है। यह शो मुथुट फिनकॉर्प की प्रस्तुति और ग्लेनमार्क द्वारा को-पावर्ड होगा। इस प्रोग्राम का लक्ष्य प्रासंगिक सामाजिक विषयों पर सकारात्मतक चर्चा को आगे बढ़ाना है। जिसमें नई राह बनाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को उपयुक्त् रूप से इस रेडियो शो को पहली बार होस्ट करने के लिये चुना गया है। मार्च के तीसरे हफ्ते में रिलीज होने वाला यह शो हरेक वीकेंड पर शनिवार और रविवार को, शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रसारित किया जायेगा।
‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों को सामने लेकर आयेगा, जोकि इस देश के लोगों को सामने आने के लिये प्रेरित करेगा। साथ ही सामाजिक चुनौतियों और मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत में हिस्सा लेने के लिये उन्हें प्रेरित करेगा। ऐसे विषय जोकि वाकई मायने रखते हैं, उस पर दिलचस्प चर्चाओं को आगे बढ़ाने के लिये यह शो विचारों को प्रेरित करने वाले, विद्या बालन के मोनोलॉग के साथ शुरू होगा। उसके बाद विशेषज्ञों, विचारकों की राय और सेलेब्रिटीज पूरे अनुभव को और भी बेहतर बनायेंगे। प्रोग्रामिंग में नवाचारों और रचनात्मकता को बढ़ाते हुए, हर एपिसोड में एक नये विषय को लिया जायेगा, जिसमें मानसिक सेहत से लेकर, आज के जमाने की पैरेंटिंग, गोद लेने, बॉडी शेमिंग, बाल यौन शोषण और कई अन्ये मुद्दे होंगे जोकि बाधाओं को दूर करने के इर्द-गिर्द होगा। कुल मिलाकर, श्रोताओं को प्रेरित करने के लिये ‘धुन बदल के तो देखो’ में लोगों की वास्तविक कहानियां होंगी, जिन्होंने समाज के सोचने के तरीके और व्यवहार में बदलाव लाया है। इस शो के मनोरंजन पक्ष को और बढ़ाने के लिये मजेदार कॉमिक लाइनर, बॉलीवुड का तड़का और लोगों के साथ वॉक्स पॉप होगा।
आगामी शो के बारे में अपनी बात रखते हुए, अब्राहम थॉमस, सीईओ बिग एफएम ने कहा, ‘’आज के इस प्रतिस्पर्धी दौर में, हमारे जैसे मीडिया ब्रांड्स से लोग ज्यादा से ज्यादा की उम्मी द कर रहे हैं। हमसे यह उम्मीद की जाती है कि हम ब्रांड्स में मकसद लेकर आयें। उनकी उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए, हम ‘सिर्फ मनोरंजन से मकसद के साथ मनोरंजन’ की तरफ रुख कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य लोगों की सोच को प्रभावित करना है। ‘धुन बदल के तो देखो’ बिग एफएम का प्रयास है एक बेहतर कल के लिये लोगों की सोच को प्रेरित करने का।‘’
सुनील कुमार, कंट्री हेड, थिंक बिग एफएम ने कहा, ‘’बिग एफएम का मानना है कि एक ब्रांड के तौर पर यह सोच को प्रेरित कर सकता है और ‘धुन बदल के तो देखो’ के विचार के साथ हम लोगों से विनती करना चाहते हैं कि जीवन को अलग-अलग दृष्टिकोणों से देखें और अपने तरीकों को लेकर कठोर ना रहें। विद्या बालन के साथ यह शो एक अनूठी फिलॉसफी को पूरे देशभर में बिग एफएम रेडियो नेटवर्क और डिजिटिल पर एक अनूठे फॉर्मेट में लेकर आने वाला है। यह शो गंभीर से लेकर हल्केे-फुलके कई सारे विषयों को लेकर आयेगा, जो चर्चाओं को आगे बढ़ाने का वादा करता है। विद्या द्वारा होस्टो किये जाने वाले इस शो में विशेषज्ञ और अन्य सेलिब्रिटिज को भी उन विषयों पर चर्चा करते हुए देखेंगे। यह शो 92.7 बिग एफएम पर मार्च के तीसरे हफ्ते में शुरू होगा।‘’
इस शो की घोषणा के बारे में अपनी बात रखते हुए, सुपरस्टार और अब आरजे विद्या बालन कहती हैं, ‘’अपने जीवन का एक नया सफर शुरू करने के लिये मैं काफी उत्सा हित हूं। अपनी फिल्म में कई सारे दिलचस्पब किरदार निभाने के बाद, जिसमें दो बार आरजे की भूमिका भी शामिल है, मुझे वास्तविक जीवन में रेडियो जॉकी बनने और साथ ही इस माध्य म के जरिये लोगों से सीधे जुड़ने का बेसब्री से इंतजार है। इस शो का अर्थपूर्ण कॉन्सेप्ट’, ‘धुन बदल के तो देखो’ मौजूदा सामाजिक विकास और बदलावों के बारे में सकारात्मंक चर्चाओं से जुड़ा है। 92.7 बिग एफएम के जरिये लाखों लोगों तक पहुंचकर सकारात्मक विचार को प्रेरित करने मौका मिलने की मुझे बेहद खुशी है।‘’
सामाजिक बदलाव लाने के उद्देश्य से बनाया गया प्रोग्रामिंग का यह दिलचस्प फॉर्मेट, प्रभावशाली विद्या बालन जिन्हों ने हमेशा ही अपने अपारंपरिक भूमिकाओं से सोच को बदला है, इस शो के लिये बिलकुल उपयुक्त हैं। हर तरफ मजबूत कैम्पेेन के साथ इस नये शो का जोर-शो से प्रचार किया जायेगा और साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन के अनूठे तरीके और रणनीतियां अपनायी जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *