मनोरंजनमूवी रिव्यु

एक्शन एंटरटेनिंग फिल्म है विक्रम-वेधा

फिल्म का नाम : ‘विक्रम वेधा’
फिल्म के कलाकार : रितिक रोशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे, शारिब हाशमी, रोहित सराफ, सत्यदीप मिश्रा
फिल्म के निर्देशक : पुष्कर, गायत्री
रेटिंग : 3/5

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। करीब चार हजार स्क्रीन्स पर भारत में रिलीज हो रही ‘विक्रम वेधा’, साउथ में इसी नाम से बनी फिल्म का ऑफिशियल हिन्दी रीमेक है। मूल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति थे।

फिल्म की कहानी :

फिल्म की कहानी है कि फिल्म में विक्रम और उसकी स्पेशल टास्क फोर्स का गठन इसलिए किया जाता है कि वे खतरनाक और शातिर गैंगस्टर वेधा को पकड़कर उसकी अराजकता पर लगाम लगा सके। वहां अंडरग्राउंड हो चुके वेधा को अपने बिल से निकालने के लिए विक्रम की टीम जाल बिछा रही होती है, यहां वेधा खुद प्रकट होकर पुलिस के समक्ष आत्मसपर्पण कर लेता है और तो और वह अपने वकील के रूप में विक्रम की वकील पत्नी राधिका आप्टे को पेश करता है। इसके बाद शुरू होता है, विक्रम-वेधा के बीच चूहे-बिल्ली का खेल। इस खेल में विक्रम का जिगरी दोस्त अब्बास (सत्यदीप मिश्रा) उसकी बीवी और उसकी पूरी टीम शामिल होती है, तो दूसरी तरफ वेधा के पक्ष में उसका भाई शतक (रोहित सराफ), चन्दा (योगिता बिहानी) और बबलू भैया (शारिब हाशमी) समेत गैंग के कई लोग हिस्सा बनते हैं। हर बार विक्रम वेधा को अपनी जांबाजी से पकड़ तो लेता है, मगर वेधा उसे अपनी कहानियों और उनसे जुड़े प्रश्नों में ऐसा उलझाता है कि उनका जवाब ढूंढने के चक्कर में विक्रम को अहसास होता है कि सफेद जितना उजला लगता है, उतना है नहीं और जिस काले को वो गहरा समझता आया था, वह भी उतना स्याह नहीं है। आगे और क्या-क्या होता है यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसी बनी है फिल्म :

फिल्म का पहला भाग काफी लंबा लगता है। रितिक रोशन की एंट्री भी देर से होती है और जब सैफ और रितिक आमने-सामने आ जाते हैं, तब कहानी में दम दिखाई देता है। दूसरे भाग में फिल्म में टर्न और ट्विस्ट दिखाई देते है। रितिक की हर कहानी के बाद एक सवाल और उस सवाल में छिपा एक राज दिलचस्पी जगाता है। निर्देशक पुष्कर-गायत्री ने अपनी जुगलबंदी में कानपुर-लखनऊ को फिल्म के बैकड्रॉप में पेश किया है फिल्म की लंबाई आपको थोड़ी खलती है। हिंदी फिल्म में मूल फिल्म की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया है। फिल्म में कुछ सवाल के जवाब नहीं मिलते, जैसे वेधा अपने इलाके का मसीहा क्यों है? चंदा चोरी करके क्यों भागती है? आदि-आदि। आगे आपको फिल्म का क्लाइमेक्स काफी दिलचस्प लगता है। फिल्म के संगीत में तो अल्कोहलिया गाने में रितिक के डांस का जलवा आपको मंत्रमुग्ध करता है। फिल्म में और भी गाने हैं जो आपको काफी पसंद आएंगे।

फिल्म क्यों देखें :

यदि आप एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं और स्क्रीन पर रितिक और सैफ को देखने के इच्छुक हैं फिल्म आपको पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *