हलचल

स्वतंत्रता सेनानी काला बादल की जयंती पर 2 दिन विशेष आयोजन – विशाल रक्तदान शिविर, प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

-डा. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
स्वतंत्रता सेनानी भैरव लाल काला बादल की जयंती के मौके पर कोटा में 2 दिन तक विशेष आयोजन किए जायेगे। जिसमें राजस्थान भर से समाज के जनप्रतिनिधि एवं समाज के बंधु हिस्सा लेकर देश और समाज के गौरव स्वतंत्रता सेनानी काला बादल की स्मृति में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय श्री मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के निर्देशक आर डी मीणा ने बताया कि कोराना काल में सरकार की गाइड लाइन के चलते जयंती के मौके पर बड़े आयोजन नहीं होने पर इस साल जयंती के मौके पर समाज के लोगों में उत्साह चरम पर इस साल जयंती पर सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों को ऐतिहासिक बनाया जा रहा हैं।
सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति और श्री मीणा समाज विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में 3 सितंबर शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी भैरव लाल काला बादल जयंती के मौके पर आरके पुरम स्थित भैरव लाल काला बादल सामुदायिक भवन में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग परिवार सहित पहुंचकर रक्तदान करके समाज के पुरोधा काला बादल की जयंती पर सामाजिक संदेश देगे। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है समिति के पदाधिकारियों ने समिति के उपाध्यक्ष कमला मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और समिति की ओर से विशाल रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने की समाज के लोगों से अपील की ।
जयंती के मौके पर 4 सितंबर रविवार को निर्माणाधीन जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय रानपुर में प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समिति के निर्देशक आर डी मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा जनजातीय क्षेत्रीय विकास एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया कृषि विपरण, पर्यटन, नागरिक उड्डयन मंत्री मुरारी लाल मीणा शामिल होकर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कर उनका उत्साह वर्धन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईपीएस बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा करेंगे वही प्रदेशभर के करीब दो दर्जन से अधिक विधायक ,जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में समाज के मौजूदा एवं सेवानिवृत्त आईपीएस , आई ए एस, आरएएस एवं राजकीय अधिकारी कर्मचारी एवं समाज के बंधु परिवारो के साथ शामिल होकर जयंती आयोजित कार्यक्रम को यादगार बनाएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *