हलचल

92.7 बिग एफएम ने चुनाव के इस मौसम में ‘मेरा मैनिफेस्टो‘ अभियान के माध्यम से मतदाताओं की परेशानी को जाना

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े रेडियो स्टेशनों में से एक, 92.7 बिग एफएम हमेशा ही ऐसे ज्वलंत मुद्दों को उठाने पर भरोसा करता है, जिनसे पूरा देश प्रभावित होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हाल में किये गये बदलाव ‘धुन बदल के तो देखो’ के साथ, बिग एफएम फिलहाल चल रहे 2019 के आम चुनावों के मद्देनजर लोगों के साथ जुड़ने की एक अनूठी और आकषर्क पहल लेकर आया है। ‘मेरा मेनिफेस्टो’ अभियान के साथ इस रेडियो स्टेशन का लक्ष्य राजनीतिक पार्टियों के चुनावों से पहले पेश किये गये मैनिफेस्टो (घोषणापत्र) को सामने लाने की बजाय, लोगों के मैनिफेस्टो को सामने रखना है। इस पहल का मुख्य् मकसद श्रोताओं के बीच संवाद को बढ़ाना है और इस तरह शहर के प्रमुख मुद्दों को सामने लाना है।
वोटिंग के 2 हफ्ते पहले से ही आरजे सारे शहरों के अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में जायेंगे और उन मुद्दों को उठायेंगे जिन पर लंबे समय से ध्यान नहीं दिया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के स्टेशन की कोशिश के साथ, जब चुनाव के मौसम में उत्साह अपने चरम पर है, अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को अपने मैनिफेस्टो शेयर करने को कहा जायेगा। इस मैनिफेस्टो में वह उम्मीदें शामिल होंगी, जोकि उन्हें अपनी चुनी हुई सरकार से हैं।
इस अभियान के बारे में अपनी बात रखते हुए, आरजे व्रजेश हिरजी जोकि मॉर्निंग शो ‘मुंबई मस्का मारके’ होस्ट करते हैं, ने कहा, ‘’चुनावी प्रक्रिया में पार्टी का मैनिफेस्टो काफी अहम भूमिका अदा करता है, क्योंकि इससे वोटर को आगामी नेताओं को चुनने में मदद मिलती है। इस अभियान में पीपुल्स मैनिफेस्टौ जोकि मतदाताओं की उम्मीदों की बात करता है, ना केवल चुनाव के प्रति लोगों की सोच में बदलाव लेकर आयेगा, बल्कि राजनीतिक व्यवस्था में लोगों का विश्वास भी बहाल करेगा।‘’
यह एक्टिविटी श्रोताओं से मतदान करने के मौलिक अधिकार का प्रयोग करने के निवेदन के साथ खत्म‘ हो रही है। इस अभियान की पहुंच को अगले स्तर तक ले जाने के लिए, चुनाव आयोग ने कई चर्चित आरजे जिनमें रांची से आरजे रागिनी और आरजे शहनवाज, बरेली से आरजे पंखुरी, गोवा से आरजे आर्यन आदि शामिल हैं, को इस महत्वपूर्ण दिन पर लोगों से सामने आने और वोट करने का निवेदन करने के लिये नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *