हलचल

बीबीएमबी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा आईसीओएलडी के उपाध्यक्ष चुने गए

चण्डीगढ़। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड सचिवालय (बीबीएमबी) के अध्यक्ष और पेशे से इंजीनियर देवेंद्र कुमार शर्मा को 2019 से लेकर 2022 तक की अवधि के लिए विशाल बांधों पर अंतरराष्ट्रीय आयोग का उपाध्यक्ष (आईसीओएलडी) का उपाध्यक्ष चुना गया है। कनाड़ा के ओटावा में 14 जून 2019 को आयोजित आईसीओएलडी बोर्ड की बैठक में उन्हें उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। डॉ. शर्मा के इस पद पर चुने जाने से दुनिया में भारत के साथ इंडियन डैम इंजानियरिंग से जुड़े सम्मानित सदस्यों का भी नाम रोशन हुआ है। यह फोरम डैम की इंजीनियरिंग में नॉलेज और अनुभव के आदान-प्रदान का एक प्लेटफॉर्म है। आईसीओएलडी के उपाध्यक्ष पद के लिए भारत, जापान और मिस्र के उम्मीदवारों में त्रिकोणीय मुकाबला था। आईसीओएलडी (इंटरनेशनल कमिशन ऑन लार्ज डैम्स) एक अंतरराष्ट्रीय गैरसरकारी संगठन है, जो दुनिया भर में विशाल बांधों के प्रभाव, डिजाइन निर्माण और रखरखाव में दुनिया भर में प्रचलित बेहतरीन पेशेवर जानकारी का आदान-प्रदान करता है। गौरतलब है कि भारत 17 वर्ष से आईसीओएलडी बोर्ड का सदस्य है। आईसीओएलडी के 101 देशो में 15000 सदस्य हैं।
बीबीएमबी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा के आईसीओएलडी का उपाध्यक्ष बनने पर भारत को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए जल और ऊर्जा मामलों में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता हासिल करने में मदद मिलेगी। इससे बांधों पर बदलते मौसम का विपरीत प्रभाव रोकने और पुराने बांधों की विशेषज्ञ सलाह से मरम्मत में मदद मिलेगी। आईसीओएलडी (इंटरनेशनल कमिशन ऑन लार्ज डैम्स) पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव डाले बिना सुरक्षित रूप से कुशलतापूर्वक बांधों के निर्माण में मदद देता है। यह संगठन क्षेत्र से संबंधित भौगोलिक और तकनीकी पहलुओं का अध्ययन कर आधुनिकतम तकनीक और संसाधनों से बड़े बांधों के डिजाइन, योजना, निर्माण, रखरखाव और बांध से जुड़े सिविल कार्यों को भी प्रोत्साहन दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *