हलचल

कोरोना जागरूकता के रथ किये गए रवाना

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने एवं टीकाकरण के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार रथों को जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किये गये। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत, सचिव नगर विकास न्यास राजेश जोशी भी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है लोग पूरी तरह सतर्क रहकर कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना करें इसके लिए ये रथ निरंतर शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे कारगर है इसके लिए आम लोग अपना नम्बर आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर टीका लगवायें इसके लिए भी निरंतर जागरूक किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि रथों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाकर प्रत्येक वार्ड के आवासीय क्षेत्रों के साथ-साथ बाजारों में भी भिजवाया जाये।
उपनिदेशक जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर ने बताया कि जागरूकता रथों के माध्यम से थानेवार रूट चार्ट बनाकर प्लान तैयार किया गया है। इसमें रथों के चारों तरफ संदेश देते हुए कोरोना जागरूकता की सामग्री एवं टीकाकरण जागरूकता के संदेश फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित किए गये हैं। रथों में ऑडियो संदेश भी निरंतर प्रसारित होता रहेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जागरूकता के लिए शहर में पांच रथ निरंतर चलाये जायेंगे। इस अवसर पर सूचना केन्द्र के देवेन्द्र सिंह चैहान, नितेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *