हलचल

CAA के कानून बनने पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को दिया बधाई

नई दिल्ली। सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली ऐनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी सहित सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित पूर्व राजयसभा सांसद और सिंधी समुदाय के दिग्गज समाज सेवी माननीय श्री सुरेश केसवानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव श्री चन्दर लालचंदानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (संयुक्त राज्य अमेरिका) के अध्यक्ष श्री अशोक निचानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (सिंगापुर) के अध्यक्ष श्री वासुदेव परसराम चंडीरमानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (कनाड़ा) के अध्यक्ष श्री गुल आडवाणी ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह को CAA को कानून बनाने पर बधाई दिया। इस अवसर पर श्री अशोक लालवानी ने बताया भारत पाकिस्तान के बटवारे के समय किसी भी कारण से पाकिस्तान के सिंध प्रांत से हिन्दु भारत नहीं आ पाए थे। परन्तु वहाँ की हालात के कारण बाद में भारत में कुछ सिंध में रहने वाले हिन्दु सिंधी भारत में आकर बस गये। बाद में आने वालों को भारत ने अपनी नागरिकता नही दिया जिस कारण हिन्दु सिंधी सरनार्थियों की तरह रह रहे थे। लेकिन अब CAA कानून बनने से बटवारे के बाद सिंध प्रांत से आये सभी को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *