हलचल

दिल्लीवासियों ने सीखा दिल्ली को हरा भरा बनाने के गुर

दिल्ली । दिल्ली को हराभरा और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए जनपथ स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में 11 से 13 अक्तूबर तक ‘दिल्ली ग्रीन शो 2019’ का आयोजन हुआ। ग्रीन शो में कई शहरों की कंपनियां और संस्थाएं पौधों की विभिन्न किस्में लेकर पहुँची। इसमें पर्यावरणविदो ने दिल्ली वालों को प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के गुर सिखाए। दर्शक विभिन्न प्रकार के बोनसाई पौधों और हाइब्रीड फल -फूलों के पौधों से रूबरू हुए। साथ ही घर के ग्रीन कचरे और खराब खाने से खाद बनाने की तकनीक के बारे में भी जाना।
दिल्ली ग्रीन शो इफ्लोरा, स्टेट नर्सरीमेन वेलफेयर एसोसिएशन और ऑल इंडिया किचन गार्डन एसोसिएशन के सहयोग से हुआ। इसमें सड़कों, घरों, गलियों, दफ्तरों, पार्कों, फुटपाथों और अन्य जगहों को हराभरा बनाने और प्रदूषणमुक्त रखने के लिए होने वाली कार्यशालाओं में विशेषज्ञयों ने राय दी। ग्रीन प्रदर्शनी भी लगाई गयी।

यहां दर्शकों की जानकारी के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे उपलब्ध कराए गए। दर्शकों को बताया गया कि किन पौधों को कहां लगाया जाए और किन पौधों के उगाने से ज्यादा ऑक्सीजन उत्पन्न होगी। इफ्लोरा के चीफ कॉर्डिनेटर एस. जफर नकवी का कहना है कि शो का मकसद भावी पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण बनाना है।
ग्रीन शो में गुरुग्राम की माई ग्रीन बिन कंपनी किचन गार्डन की शौकीन गृहणियों के लिए घर के ग्रीन कचरे और खराब भोजन से खाद बनाने की तकनीक बताई। इस कंपनी के सह संस्थापक आदित्य चैधरी ने बताया कि दो ग्रीन बिन के जरिये घर में खाद बनायी जा सकती है। ग्रीन शो में अकरम गार्डन स्लीव से, आशीष बंसल, दिनेश बैस, विजय कुमार, सुमन गर्ग आदि लोग अपनी अपनी कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव करने के लिए ग्रीन शो में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *