हलचल

जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने किया फसल बीमा रथों को रवाना

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फसल बीमा सप्ताह मनाये जाने के तहत गुरूवार को जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा रथों को रवाना किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि किसानों को आगामी खरीफ फसल में बीमा कराये जाने के लिए गांव-गांव में जानकारी देने की आवश्यकता है। जिससे अतिवृष्टि व अनावृष्टि के समय फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई का किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। जिन किसानों द्वारा क्रेडिट कार्ड से लोन लिया हुआ है उनका प्रिमियम बैंक द्वारा सीधा जमा करा लिया जाता है, शेष किसानों को प्रिमियम जमा कराने के लिए जागरूक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानो को मिला है। भविष्य में भी आपदा के समय किसानों को लाभ मिल सके, इसके लिए फसल बीमा योजना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में किसानों से संवाद रखते हुए योजना की जानकारी देकर मौके पर उनकी शंकाओं का समाधान भी करे।
उप निदेशक कृषि विस्तार रामनिवास पालीवाल ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है, इसमें किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी स्थानीय स्तर पर दिये जाने के लिए पंचायत समितिवार रथ तैयार किये गये है। उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक तहसील में बजाज आलियांज जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के एक-एक रथ प्रत्येक राजस्व ग्राम में पहुंचकर कृषि विभाग के कार्मिकों के साथ कृषकों को फसल बीमा की जानकारी देगें।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. रामावतार शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्यान पीके गुप्ता, एलडीएम केआर मीणा, कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बजाज आलियांज जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के जिला समन्वयक भुवनेश गुर्जर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *