हलचल

मैं गालिब की शायरी को बड़ी हैरत से देखता हूँ : जावेद अख्तर

डॉ. उमा शर्मा पद्मभूषण अवार्डी कथक डांसर और गालिब मेमोरियल मूमेंट, साहित्य कला परिषद दिल्ली सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन दिवसीय मिर्जा गालिब महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था सुरक्षा कारणों की वजह से तीसरे दिन का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। इस दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम के आयोजन के पीछे का उद्देश्य उनकी 150 वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवन और काम का जश्न मनाना था।
पहले दिन इस कार्यक्रम की शुरुआत गालिब को समर्पित मुशायरा से हुई, जिसमें प्रख्यात कवियों ने इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में गालिब की डेथ एनिवर्सरी में भाग लिया। इस आयोजन का दूसरा दिन डॉ. उमा शर्मा द्वारा गालिब की कविता पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम था, जिसके बाद जावेद अख्तर के साथ श्री पवन क वर्मा द्वारा गालिब पर चर्चा की गई।
इसी कार्यक्रम में डॉ।उमा शर्मा द्वारा गालिब पर निर्मित एक लघु फिल्म को भी दिखाया गया और कत्थक नृत्य शैली पर आधारित ‘कहते हैं कि गालिब का अंदाजे बयाँ और ।।’ पर उमा जी द्वारा नृत्य भाव कि प्रस्तुति और उनकी शिष्याओं राधिका शाह, सुकृति, अनुष्का, सृस्टि तथा कोमल नृत्यों की मनोहारी प्रस्तुतियां हुई
‘मैं गालिब की शायरी को बड़ी हैरत से देखता हूँ क्योंकी जिंदगी का कोई पहलु और जज्बात का कोई पेंच उन्होंने छोड़ा ही नहीं है जिसका जिक्र उन्होंने अपनी शायरी में न किया हो उनकी शायरी बहुत बड़े कैनवस पर की गई बड़ी कमाल के शायरियां है जिसे हर दौर में हम वक्त के साथ डिस्कवर करते रहते है और जो जिंदगी में हमें आगे बढ़ने की प्रेणना देती रहती है जो कभी पुरानी नहीं हो सकती ‘अपने इन ख्यालों को जाहिर कर रहे थे मुंबई से आये मशहूर शायर और फिल्मकार मोहतरम जावेद अख्तर जो पद्मा भूषण से सम्मानित कत्थक गुरु डॉ. उमा शर्मा द्वारा आयोजित गालिब मेमोरियल मूमेंट में शनिवार देररात इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर नई दिल्ली में लेखक और राजनितिक पवन वर्मा के साथ मंच पर गुफ्तगू कर रहे थे इस मौके पर गालिब के कई बेहतरीन कलामों को जावेद अख्तर ने दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया।
डॉ. उमा शर्मा ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, गालिब की कविता अद्वितीय है, न केवल भावनाओं की तीव्रता के लिए, बल्कि उनके सुंदर दुनिया का हिस्सा हैं, जो अति सुंदर आकर्षण और गहन विचारों के लिए हैं, इस कार्यक्रम में हजार से अधिक कला प्रेमी दर्शकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *