हलचल

राजा राजेन्द्र सिंह रामलीला मंच पर हुए सम्मानित

नई दिल्ली। दिल्ली के अशोक विहार आदर्श रामलीला कमेटी ने भगवान राम के वंशज होने का सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र प्रस्तुत करने वाले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेन्द्र सिंह को भव्य रामलीला मंच पर सौहार्दपूर्ण स्वागत किया और सम्मानित किया गया गौरतलब है अयोध्या रामजन्मभूमि विवाद की सुनवाई देश की सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच जिसकी अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश कर रहे हैं उन्होंने सुनवाई करते हुए जानकारी मांगी थी कि पूरी दुनिया मे कोई भगवान राम के वंशज मौजूद हैं अथवा नही हैं जिस पर मुकदमा लड़ने वाले सभी पक्षकारों के वकीलों ने अन्विज्ञता जाहिर किया था। बेहद संवेदनशील मुद्दे के लिए राजा राजेन्द्र सिंह ने अपने पूर्वजों की मर्यादा को मर्यादित शौर्य आन बान शान को बरकरार रखने के लिए राजा रामचन्द्र जी का वंशज होने का शपथपत्र सुप्रीम कोर्ट में दिया था।
इस मौके पर रामलीला कमेटी सतीश गर्ग, विजय बंसल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश कुमार सिंह, शिवनंदन सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, विजय सिंह आदि पदाधिकारी गण सहभागिता दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *