हलचल

16 जनवरी को 12 स्थानों पर होगा कोविड टीकाकरण

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
कोविड वैक्सीन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त कलक्टर सत्यनारायण आमेठा की अध्यक्षता में सोमवार को टैगोर सभागार में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 16 जनवरी को शुभारम्भ अवसर पर 12 स्थानों पर चिन्हित स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण की तैयारियों को अतिम रूप दिया गया।
अतिरिक्त कलेक्टर ने कहा कि कोविड़ टीकाकरण के समय आम चुनावों की भांति सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन की अक्षरशः पालना करते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के समय वैक्सीन के रखरखाव से लेकर टीका लगाने तक सरकार द्वारा जारी किये गये प्रोटाकॉल के अनुरूप सभी कार्य सम्पादित किये जावें। टीकाकरण के लिए चिन्हित किये गये स्वास्थ्य केन्द्रों में सोशल डिस्टेंस की पालना, सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग तथा आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता समय पर पूरी करें। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर टीकाकरण के लिए अतिरिक्त टीम को तैनात कर समयबद्व सभी कार्य किये जावें, चिन्हित किये गये कार्मिकों का डाटा के अनुसार फोटो पहचान पत्र का मिलान प्रवेश के समय कोविड़ जांच भी की जावे। टीकारकण के बाद 30 मिनट के प्रतिक्षा हॉल में रजिस्टर संधारित कर कार्मिकों के स्वास्थ्य के बारे में सभी जानकारी का इन्द्राज भी करें।
उन्होने प्रत्येक चिकित्सा संस्थानवार आवश्यक तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर सुपरवाइजरी टीम की तैनाती करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों की मॉनिटरिंग के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी जायेगी जिससे किसी प्रकार की समस्या नहीं रहे। उन्होंने टीकारकरण के लिए चिन्हित चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी को भी अनवरण जारी रखने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने टीाकारण के समय आवश्यक उपकरणों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी संस्थान आवश्यक संशाधनों की आपूर्ति कर सरकार के निर्देशानुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा केन्द्रों पर कोविड़ वैक्सीन की जागरूकता के लिए जारी प्रचार प्रसार सामग्री का उपयोग कर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्मिक टीकाकरण के लिए चिन्हित किये गये है वे 16 जनवरी को संस्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने बताया कोरोना काल में फ्रंट लाइन में रहकर कार्य करने वाले विभागों को टीकाकरण के लिए कार्मिकों का डाटा ऑन लाइन दर्ज करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का डाटा टीकाकरण के लिए ऑन लाइन अपडेट किया जाना अनिवार्य है।
आरसीएचओ डॉ देवेन्द्र झालानी ने बताया कि टीकाकरण के समय सभी केन्द्रों पर एम्बूलेंस, प्रतिक्षा हॉल में आक्सीजन सिलेंडर, सत्यापन हॉल में इन्टरनेट कनेक्टिविटी, कोविड़ गाइड लाइन के अनुसार सुरक्षात्मक जांच उपकरण रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में 57 कोल्ड चैन पॉइट चिन्हित किए गए है। 133 डीप फ्रिजर की व्यवस्था की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण के समय मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन किया जायेगा। संबंधित कार्मिक का डाटा एप पर अपलोड होकर टीकाकरण की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि टीके के समय संबंधित कार्मिक को आधार कार्ड लेकर आना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर शुभारम्भ दिवस के समय 100 कार्मिकों के टीका लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अबतक 17 हजार 460 कार्मिकों द्वारा डाटा अपलोड किया जा चुका है। बैठक में यूएनडीपी के प्रोजेक्ट अधिकारी विवेक भार्गव ने टीकाकरण के समय बरती जाने वाली सावधानियोें की जानकारी दी। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों द्वारा टीकाकरण की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

  • 12 स्थानों पर होगा टीकाकरण-

बहुप्रतिक्षित कोविड टीकाकरण के लिए जिले में शुभारम्भ दिवस पर 12 स्थान चिन्हित किए गए है जिनमें कोटा शहर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दादाबाड़ी, विज्ञान नगर, गोविन्द नगर, तलवण्डी, कुन्हाड़ी एवं अनन्तपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लाड़पुरा ब्लॉक मण्डाना सीएचसी, चेचट में रामगंजमण्डी सीएचसी, इटावा सीएचसी, सुल्तानपुर सीएचसी तथा सांगोद सीएचसी पर टीकाकरण किया जायेगा।

  • ये होगी गाईडलाईन-

कोविड टीकाकरण के समय संबंधित केन्द्र पर टीका लगाने से पूर्व संबंधित व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग से जांच तथा मास्क व सैनिटाईजर उपयोग के बाद प्रवेश दिया जायेगा। प्रतीक्षा कक्ष में नर्सिंग स्टाफ उसकी जांच कर ऑनलाईन डाटा के अनुसार व्यक्ति का सत्यापन करेगा। सत्यापन के समय आधार कार्ड लाना होगा जिस पर ओटीपी से सत्यापित किया जायेगा। टीकाकरण कक्ष में टीका लगाते समय आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी जायेगी। टीका लगने के बाद संबंधित व्यक्ति को 30 मिनट निगरानी कक्ष में नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में रखा जाकर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आने पर स्थान छोड़ने की अनुमति दी जायेगी। निगरानी कक्ष में संबंधित व्यक्ति का हेल्थ रिपार्ट कार्ड तैयार करने के लिए रजिस्टर संधारित कर जानकारी इन्द्राज की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *