हलचल

मीडिया संसार पुस्तक यथार्थ पत्रकारिता का दस्तावेज : जगदीश कातिल

कोटा। पूर्व राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी एवं फर्स्ट इंडिया चैनल के हेड जगदीश चंद्रा कातिल ने कहा है कि डॉ. प्रभात कुमार सिंघल एवं पत्रकार के.डी.अब्बासी द्वारा पत्रकारिता पर लिखी पुस्तक मीडिया संसार यथार्थ पत्रकारिता का महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह विचार उन्होंने शुक्रवार को सर्किट हाउस में उन्हें भेंट की गई मीडिया संसार की प्रति को देख कर व्यक्त किये। सह लेखक के.डी. अब्बासी एवं सहयोगी अख्तर खान अकेला ने उन्हें पुस्तक भेंट की।
जगदीश चंद्रा कातिल ने कहा वर्तमान हालातों में निरंतर बदल रही परिस्थितयों में पत्रकारिता की सजगता एवं सतर्कता की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए समाज और देश हित में सकारात्मक, रचनात्मक, विश्वसनीयता, खोजपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता पर बल देते हर बहुपक्षीय पत्रकारिता के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा यह पुस्तक निश्चित ही पत्रकारिता से जुड़े हर उस व्यक्ति के लिए उपयोगी है जो पत्रकारिता के विविध पहलुओं को जानना चाहता हैं। पुस्तक के पहले दो खण्ड व्यवहारिक ज्ञान से सम्बंधित हैं जब कि तीसरे खण्ड में विद्वान पत्रकारों के लेख पत्रकारिता क्षेत्र में चिंतन-मनन का अवसर प्रदान करते हैं। मीडिया कर्मियों के लिए मार्गदर्शक, ज्ञानवर्धक एवं विविध प्रकार उपयोगी पुस्तक का स्वागत होगा,ऐसी आशा करता हूं। पत्रकारिता से जुड़े संस्थानों में इसको स्थान देना चाहिये,जिससे विद्यार्थियों के उपयोग में आ सके।
इस अवसर पर पत्रकारिता के बदलते आयामो पर चर्चा भी हुई। बुद्धिजीवियों ,पत्रकारों, लेखकों, साहित्यकारों ने भाग लिया। जगदीश कातिल फर्स्ट इण्डिया न्यूज चैनल के हेड है। पूर्व सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी के साथ लेखक ,पत्रकार, के लम्बे अनुभव, राष्ट्रिय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सहित सभी वरिष्ठ नेताओं, अधिकारीयों के साथ चुभते सवालों के साथ तीखी लेकिन रचनात्मक रिपोर्टिंग करने का व्यपाक अनुभव एवं प्रस्तुतिकरण का अपना अलग अंदाज रखते है। इनका का कोटा से पुराना जुड़ाव रहा, है यह कई वर्षों तक, कोटा नगर निगम में प्रशासक के रूप में तैनात रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *