हलचल

मदरलैंड हॉस्पिटल ने ऑटिस्टिक छात्रों के लिए प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता सत्र का आयोजन किया

नोएडा। मदरलैंड हॉस्पिटल ने सनराइज लर्निंग फाउंडेशन के साथ ऑटिस्टिक छात्रों के लिए आयोजित पांचवे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हैल्थकेयर पार्ट्नर की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम मे 6 साल से लेकर 30 साल की आयु वर्ग के 600 से अधिक छात्रों ने अपना उत्साह दिखाते हुए भाग लिया।
यह आयोजन ग्रेटर नॉएडा के सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल में किया गया जिसका उद्देश्य विशेष जरूरतों वाले बच्चों और लोगों को एक खेल भावना से जोड़ना था जहा उन्होने एक सकारात्मक, सहभागी और मनोहन मंच की प्राप्ति हो ताकि वे अपनी योग्यता एवं कौशल लोगो को प्रदर्शत कर सके। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इस कार्यक्रम में छात्रो के लिए प्राथमिक चिकित्सा सहायता शिविर अर्थात फर्स्ट एड अवेर्नेस कैंप का आयोजन किया जहां पर उन्होंने बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियो मे पेशेंट की सहायता कैसे के जाये उसके बारे में जागरूक किया अथवा फर्स्ट एड संबंधी कई जरूरी जानकारियॉ दी।
डॉ. बबित कुमार, कंसलटेंट – रेडियोलाजिस्ट, मदरलैंड हॉस्पिटल ने कहा, “हमें खुशी और गर्व है की हम इस स्पोर्ट्स मीट के भागीदार बन सके। समाज को बेहतर बनाने के लिए हमे इन विशेष जरूरतों वाले व्यक्तियों के लिए विकास, सकारात्मकता और एकजुटता को बढ़ावा देने चाहिए। रोजमर्रा की जीवन में ना जाने इन लोगो को कितनी उलझनों का सामना करना पड़ता है और इनको अक्सर भेदभाव का शिकार बनाया जाता है। हम सबको एकजुट होक इनकी मदद करनी चाहिए ताकि उनके योगदान से सबके लिए नए अवसर बन पाएं।“
सभी प्रकार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और सहायता प्रदान करने के लिए, मदरलैंड हॉस्पिटल भविष्य में इस तरह के आयोजनों का हिस्सा बनता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *