हलचल

पानी बचाओ पेड़ लगाओ जैसे संदेश को देकर दिल्ली के राजा पंडाल से सभी भक्तों को पौधा वितरित किया जा रहा है

नई दिल्ली। ‘‘दिल्ली के राजा” श्री गणपति महाराज के नाम से विश्व विख्यात श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व पर भव्य आयोजन पिछले 21 साल से करते आ रहे हैं। गणेश चतुर्थी पूजा एवं शोभायात्रा के जरिए ‘पानी बचाओ पेड़ लगाओ’ आपसी भाईचारा बढ़ाने तथा स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया। यह आयोजन श्री गायत्री नवयुवक मंडल (रजि।) की ओर से राष्ट्रीय राजधानी के रमेश नगर, नई दिल्ली में 02 सितम्बर से 12 सितम्बर 2019 तक आयोजित किया जा रहा है।
“दिल्ली का राजा” उत्सव समिति द्वारा आयोजित उत्सव को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों – सर्वश्री राजन चड्ढा, दीपक भरद्वाज, सरबजीत सिंह, सुरेंद्र गाँधी, पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा, विधायक शिवचरण गोयल, निगम पार्षद वीना विरमानी, मुख्य संरक्षक रमेश आहूजा और अरूण सहगल, राजेश आहूजा, राकेश आंनद, समाज सेवक भारत भूषण मदान, गुलशन विरमानी, वरेन्द्रर बब्बर, रमेश पापली, अचल विग, बर्थडे ग्रुप रमेश नगर, पिशोरी लाल जौली, राजीव सेठी, डॉ अजय शर्मा, गुलशन ढ़ीगरा, कृष्ण गोसाईं, सतीश लांबा, राज कुमार भुटानी, शेखर एवं कमल ग्रोवर, कमल पाहुजा, अशोक कुमार अरोड़ा, राकेश डंग, राजन शर्मा संदीप भारद्वाज, नेशनल अकाली दल के सरदार परमजीत सिंह पम्मा, अमृतवाणी सेवा ट्रस्ट के धर्मवीर आनंद, दिल्ली प्रदेश महिला माहेश्वरी संगठन की अध्यक्षा किरण लढा, मोतीनगर विकास मंच के सोनू सचदेवा, अजय गौतम, देवराज सेठी, श्रीमती दिव्या गोसांई, विमल भयाना, जग उठा भारत के संयोजक ललित कुमार सुमन, 8-9 ब्लॉक रमेश नगर रेसिडेंटल एसोसिएशन, मोतीनगर विकास मंच, श्री महावीर मंदिर सभा, 9 ब्लॉक, लाल साई मंदिर, रमेश नगर का भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिला।
दिल्ली के राजा आयोजन समिति के अध्यक्ष सरदार मनदीप सिंह ने बताया कि हमारा मकसद हमेशा धर्म के कार्यों के साथ-साथ समाज के कार्यों के साथ भी लोगों को जोड़ना है जिसमें लोगों में एक अच्छा संदेश जाए। दिल्ली के राजा आयोजन समिति के महामंत्री श्री राजन चड्ढा ने कहा, ’’धरती का श्रृंगार वृक्ष लगायें क्योंकि जिस तरह से लोग पाॅल्यूशन से जूझ रहे हैं आने वाला समय बच्चों और महिलाओं के साथ-साथ हर इंसान को अपनी चपेट में ले लेगा’’।
उत्सव आयोजन समिति के सदस्य श्री हर्ष बंधू ने बताया कि “21 वर्षों से श्री गणेश उत्सव में गणेश जी की भक्ति से जुड़े सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर आपसी भाई-चारे एवं श्रद्धा के साथ बड़ी धूम धाम से इस उत्सव को मनाते है”। दिल्ली का राजा आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष दीपक भारद्वाज ने कहा कि संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों की सहायता का भी आयोजन किया जाता है इस साल ‘‘दिल्ली के राजा’’ गणेष चतुर्थी का मुख्य उद्देश्य ‘पानी बचाओ पेड़ लगाओ’ जैसे मुख्य समस्या के ऊपर केंद्र किया गया है।
आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह ने कहा कि “इस आयोजन के जरिए समाज के सभी वर्ग के लोगों के बीच मेल मिलाप होगा और समाज में शांति तथा सदभाव कायम करने में मदद मिलेगी”। उत्सव समिति के उपाध्यक्ष श्री कमल पाहुजा ने बताया कि “इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे एरिया की एक पहचान स्थापित हुई है आज ‘दिल्ली का राजा’ की दिल्ली में एक अलग सी पहचान बन चुकी है”।
इस साल 22वा ‘‘दिल्ली के राजा” गणेश चतुर्थी का मुख्य उद्देश्य “पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” है। इस बार गणेश उत्सव के माध्यम से लोगों में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का सन्देश देने का प्रयास किया गया है। बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहाँ से लाओगे अगर बेटी नहीं बचाओगे तो मेडल कहां से लाओगे। आज की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। बेटियां समाज पर बोझ नहीं है – हमें ये कार्य आगे बढ़ाना है और घर-धर तक तक पहुचाना है। बेटियां को बचाना है, पढ़ाना है और आगे बढ़ाना है।
इस कार्यक्रम के दौरान अनेक धर्म गुरुओं एवं संतों का पदार्पण होगा जिनमें मुख्य तौर पर श्री कामाख्या शक्ति पीठ के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज, प्रयागराज पीठ के शंकराचार्य ओंकारानंद सरस्वती जी महाराज, विश्व विख्यात गुरुदेव जी डी वशिष्ठ जी एवं परम श्रद्धा श्री सच्चिदानंद जी महाराज के वचनों से कार्यक्रम का आयोजन आगे बढ़ाए गए इन सभी संतो व कर्मकांडी ब्राह्मण आचार्य मुरलीधर शर्मा जी एवं अन्य विद्वान आचार्य द्वारा पूजन यज्ञ सहस्त्रार्चन आरती एवं श्रृंगार, पूजा सम्पन्न हो गई।
कार्यक्रम में भजन संध्या के लिए विभिन्न शहरों से विश्व विख्यात भजन गायक प्रतिदिन भजन संध्या का कार्यक्रम कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिविर भी आयोजित की जाएगी जिसमें जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क परामर्श, चश्मे, दवाइयां एवं प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम में भक्तों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। इस बार पंडाल में भंडारे की व्यवस्था भी की गयी है, कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर भी कई कदम उठाये गये हैं जैसे कि ब्ब्ज्ट, कैमरे अलावा पुलिस भी मौजूद रहेगी। पंडाल में अंदर और बाहर बड़ी-बड़ी एलसीडी स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं। पार्किंग की भी उचित व्यवस्था है।
दिल्ली के राजा का पांडाल वाटर प्रूफ है और भक्तों सुरक्षा व्यवस्था के लिए वालिंटियर के साथ-साथ गैर सरकारी सिक्योर्टी गार्डस् की भी व्यवस्था की गई है। वहीं इस बार उत्सव की शोभा बढाने के लिए बेहतरीन जगमगाती रोशनी का भी इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिविर भी आयोजित की जाएगा। जिसमें जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क परामर्श, चश्मे, दवाइयां एवं प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी।
धार्मिक सामाजिक संस्था ‘‘दिल्ली का राजा उत्सव समिति” पिछले 21 वर्षों से ब्लॉक 8, रमेश नगर ,नई दिल्ली 15 में श्री गणेश चतुर्थी का आयोजन ‘‘दिल्ली के राजा” के नाम से करती आ रही है।
साल दर साल बढ़ते-बढ़ते यह कार्यक्रम एक विशाल आयोजन का रुप ले चुका है। इस कार्यक्रम के तहत गणेश चतुर्थी के दौरान प्रतिदिन पूजन, यज्ञ, अनुष्ठान श्रीमद् भागवत कथा, रुद्राभिषेक एवं विश्व विख्यात गायकों द्वारा भजन संध्या आयोजित की जाती है। इस कार्यक्रम में पूरे हिंदुस्तान से संत-महंतो का पदार्पण होता है। गणपति जी की विशाल प्रतिमा हर वर्ष मुंबई से लाई जाती है और बड़े ही प्रेम भाव से 10 -12 दिन तक उनका श्रृंगार किया जाता है एवं श्री गणेश चतुर्थी के दिन एक भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए गणेश जी महाराज को उत्सव स्थल पर लाकर उनका आवाहन किया जाता है एवं स्थापना की जाती है जो कि विद्वान आचार्यों द्वारा संपन्न कराई जाती है। बड़े ही हर्षोल्लास प्रेम और भाई चारे के बीच इस कार्यक्रम में हिंदू, सिख एवं मुसलमान भाइयों का भी सहयोग रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *