हलचल

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आंशिक कमी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी की बढ़ती विकरालता के बीच एक राहत की बात यह है कि कुछ दिनों से नये मामलों हो रही उत्तरोतर वृद्धि के विपरीत पिछले 24 घंटों में इसमें आंशिक कमी आई है और इसी अवधि में 2770 लोग ठीक हुए हैं जिससे इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6535 नये मामले सामने आये जबकि इससे एक दिन पहले 6977 और रविवार तथा शनिवार को क्रमशरू 6767 और 6654 नये मामले सामने आये थे। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश मे संक्रमितों की संख्या 1,45,380 पर पहुंच गयी। इनमें से 80,722 सक्रिय मामले हैं। देश में कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,167 हो गयी। इसी अवधि में इस बीमारी से 2770 लोग मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 60,491 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक कहर बरपाया है, जहां संक्रमितों की संख्या 52 हजार से अधिक हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2436 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,667 हो गयी है। राज्य में 1695 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15,786 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। वहां अब तक 17,082 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 118 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 8731 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तीसरे नंबर पर गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्या 14,460 हो गई है। वहां इसके संक्रमण से 888 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 6636 लोग इस बीमारी से उबरे भी हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण लगातार चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 635 नये मामले सामने आये हैं और 15 लोगों की मौत की रिपोर्ट है। यहां अब तक 14,043 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 276 पहुंच गया है जबकि 6771 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राजस्थान में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 7300 हो गयी है तथा 167 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3951 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हजार का आंकड़ा पार कर गयी है। उत्तर प्रदेश में अब तक 6532 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 165 हो गयी है और 3581 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 3816 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 278 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1414 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 1920 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में जहां कोरोना से 56 लोगों की जान गई है, वहीं 1164 लोग अब तक ठीक हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 3110 और कर्नाटक में 2182 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमशरू 56 और 44 हो गयी है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1668 हो गई है और 23 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 40, हरियाणा में 16, बिहार में 13, ओडिशा में सात, केरल और हिमाचल प्रदेश में पांच-पांच , झारखंड और असम में चार-चार, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में तीन-तीन तथा मेघालय में इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *