हलचल

8 जरूरतमंदो को प्लाज्मा डोनेशन किया

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
प्लाज्मा लोगों के लिए जीवनदायी साबित हो रहा है, कई लोग रिकवर होकर स्वस्थ हो चुके हैं। टीम जीवनदाता का जीवनदायनी अभियान निरंतर जारी है, गुरूवार देर 2 बजे तक रात तक प्लाज्मा डोनेशन जारी रहा। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती मरीज टीपू सुल्तान के लिए बी नेगेटिव गु्रप का प्लाज्मा शोपिंग सेंटर निवासी अनिल काबरा (30) द्वारा डोनेट किया गया। रात एक बजे मरीज को प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया। इसी तरह ओ नेगेटिव प्लाज्मा की मांग पर टिपटा निवासी मोहम्मद हुसैन (27) ने देर रात प्लाज्मा डोनेशन किया। रात करीब 2.30 बजे प्लाज्मा डोनेशन पूरा हुआ। गुप्ता ने बताया कि इसी तरह शुक्रवार को डडवाडा निवासी बैंक अधिकारी पवन द्विवेदी (30) ओ पॉजिटिव ने प्लाज्मा डोनेशन कर अपना कर्तव्य निभाया। वह मूलतः अयोध्या के निवासी हैं, लेकिन कोटा में उन्हें इतना अपनापन मिला की वह हर संभव मदद को तैयार रहते हैं, प्रतीक अग्रवाल की प्रेरणा से इन्होंने प्लाज्मा डोनेशन किया। वहीं रेलवे में तकनीकी सहायक ओम प्रकाश सैनी (34) बी पॉजिटिव ने प्लाज्मा डोनेशन किया।
सैनी ने बताया कि उनकी सास को भी जल्द प्लाज्मा चढ़ाया जाना है, लेकिन जब पता चला की मरीज की हालत बेहद गंभीर है तो उन्होंने तत्काल मदद की और प्लाज्मा डोनेशन किया। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इन चार प्लाज्मा डोनेशन से 8 लोगों की जिंदगी को बचाने का प्रयास किया गया है। इन डोनेशन में भुवनेश गुप्ता, वर्धमान जैन, नितिन मेहता, मोहित दाधिच, मनीष बंसल, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, गौरव नामा, राम प्रसाद मीणा व प्रतीक अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *