हलचल

स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2019 : दुनिया के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल का तीसरा संस्करण

दिल्ली। पर्सिस्टंट सिस्टम्स द्वारा एमएचआरडी, एआइसीटीई, एमआइसी, रामभाउ महाल्गी प्रबोधिनी और आइ4सी के साथ मिलकर स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2019 का आयोजन किया जा रहा है। 36 घंटों के सॉफ्टवेयर एडिशन फिनाले को 2 मार्च 2019 को भारत सरकार के एचआरडी मंत्रालय के माननीय मंत्री और स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2019 के चीफ पैट्रॉन श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा हरी झंडी दिखाई जायेगी।
इस साल, स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन में स्टूडेंट्स के सामने 18 केंद्रीय मंत्रालयों और पहली बार- निजी क्षेत्र के 96 उद्योगों द्वारा चिन्हित प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स प्रस्तुत किये गये हैं। इन समस्याओं को हल करने के लिए लाखों स्टूडेंट्स को डिजिटल समाधान विकसित करने की चुनौती दी गई है। सॉफ्टवेयर एडिशन के फाइनल राउंड्स का आयोजन 2 और 3 मार्च 2019 को भारत में 48 नोडल सेंटर्स में किया जायेगा।
डॉ. आनंद देशपांडे, चेयरमैन और एमडी, पर्सिस्टंट सिस्टम्स और को-चेयरमैन, स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2019 ने कहा – ‘‘पर्सिस्टंट सिस्टम्स में उपजे एक आइडिया को नेशनल पहचान का डिजिटल मूवमेंट बनते हुये देखकर काफी अच्छा लग रहा है। एमएचआरडी और एआइसीटीई के निरंतर सहयोग एवं समर्थन के साथ, स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन बेहद मजबूती से आगे बढ़ रहा है। अपने तीसरे साल में, यह देखकर खुशी हो रही है कि प्राइवेट सेक्टर भी इसमें शामिल हो रहे हैं। यह एक अवसर की तरह है, जिसका इस्तेमाल स्टूडेंट्स कर सकते हैं और सही मायनों में राष्ट्र निर्माण के लिये प्रासंगिक समाधानों पर काम कर सकते हैं।’’
विवेक कुलकर्णी, चीफ आर्किटेक्ट एवं डिलीवरी हेड, पर्सिस्टंट सिस्टम्स और सचिव, एक्जीक्यूटिव कमिटी, स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2019 ने कहा, ‘‘स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2019 अपने पूर्व संस्करणों की तुलना में तीन गुणा ज्यादा भव्य है। इसमें देश भर से 2 लाख से अधिक लोग शिरकत कर रहे हैं, 52,000 से ज्यादा आइडियाज पेश किये जा रहे हैं और इसमें केन्द्रीय मंत्रालयों के अलावा लगभग 100 बड़े निजी संगठन एवं एनजीओ की भागीदारी देखने को मिल रही है। हम देश भर के विभिन्न राज्यों और शहरों में एक बेहद सफल स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2019 का आयोजन करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतिहास बनाना हमेशा ही एक अद्भुत अहसास होता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *