हलचल

डॉ. सिंघल की धर्मपत्नी मंजु सिंघल का रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन

जयपुर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के से.नि. पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल की धर्मपत्नी मंजु सिंघल का आज शुक्रवार को जयपुर के शेल्बी हॉस्पिटल में रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन हुआ।
शेल्बी हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन डॉ. मुकेश कुमार हरतिवाल में कोटा की श्रीमती मंजू सिंघल की रीढ़ की हड्डी का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया। उन्होंने बताया सर्वाधिक आधुनिक तकनीक ‘मिनीमली इनवेसिव ट्रांस्फोरामिनल लम्बर इन्टरबोडी फ्युजन एल4-5’ (कम से कम सर्जिकल डेमेज के साथ रीड़ की हड्डी का दबाव हटाना एवं फ्यूजन) का ऑपरेशन किया गया।
डॉ. हरितवाल ने बताया कि मंजु कमर में एल4-5 लेवल पर नस के दबाव की वजह से पैरों के दर्द, ज्यादा देर खड़े नहीं रह सकने, ज्यादा दूर नहीं चल पाने एवं कमर के दर्द से पीड़ित थी। सर्जरी के बाद वह उन्हें इन समस्याओं से निजात मिल गई है।
सीकर जिले के रहने वाले डॉ. हरितवाल पिछले दो वर्षों से शेल्बी हस्पताल, जयपुर में सेवारत हैं। इससे पूर्व ये दिल्ली के सर गंगाराम हस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ये कुछ ही समय में अब तक करीब 900 स्पाइन सर्जिकल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *