हलचल

कोरोना से जीत के लिए मूल मंत्र कोविड वैक्सीन है, इसमें किसी तरह की ढिलाई न बरतें : जिला कलेक्टर

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान में सभी चिकित्सा संस्थान के प्रभारी सक्रियता से कार्य करते हुए क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को चिन्हित कर टीका लगवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने संस्थानवार कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण से वंचित 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के गम्भीर रोगों से पीड़ित नागरिकों को चिन्हित कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे।
जिला कलक्टर सोमवार को टैगोर सभागार में कोविड वैक्सीन अभियान की समीक्षा करते हुए उपस्थित चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों, शहर के निजी संस्थानों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना से जीत के लिए मूल मंत्र कोविड वैक्सीन है, इसमें किसी तरह की ढिलाई न बरतें ताकि जिले में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सामाजिक दूरी की नियमित पालना के साथ स्थाई उपाय कोविड वैक्सीन ही है। इसके बारे में क्षेत्र के सभी नागरिकों को व्यक्तिशः सम्पर्क कर प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण में लक्ष्य के अनुरूप टीका नहीं लगाना चिन्ताजनक है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रत्येक संस्थान कार्ययोजना बनाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहयोगिनी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से सभी लोगों को टीका लगवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने प्रत्येक चिकित्सा संस्थानवार क्षेत्र की जनसंख्या के अनुसार आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप टीकाकरण का विश्लेषण कर सीएमएचओ को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोटा में कोरोना संक्रमितों को लगातार बढ़ाना चिन्ताजनक है इससे बचाव के लिए कोविड वैक्सीन ही कारगर है। यह जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे नागरिक जिन्हें शुगर, बीपी एवं अन्य चिन्हित रोगों की दवायें चल रही है उनसे जानकारी लेकर प्राथमिकता के साथ टीकाकरण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर वरिष्ठ नागरिकों को क्षेत्रवार चिन्हित करे एवं सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से एकसाथ बुलाकर टीकाकरण की कार्ययोजना बनाये। उन्होंने कहा कि विश्लेषण करने पर पता चलता है कि जिन जिलों में कोविड वैक्सीन लगवाने वालों का प्रतिशत अधिक है वहां संक्रमितों की संख्या कम है। ऐसे में सभी चिकित्साधिकारी शत्-प्रतिशत नागरिकों को टीकाकरण करवाकर कोरोना से जीत के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग सत्यनारायण अमेठा ने कहा कि निजी अस्पताल भी कार्ययोजना बनाकर क्षेत्र के लोगों को टीका लगवाये एवं आवश्यकता पड़ने पर एक-दूसरे के सहयोगी भी बने। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी नियमित रूप से प्राप्त लक्ष्यों को उसी दिवस पूरा कर क्षेत्र के नागरिकों से नियमित संवाद बनाये रखते हुए टिकाकरण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को भी इलाज के लिए आने वाले नागरिकों को कोविड वैक्सीन के लिए प्रेरित करने तथा आपसी गु्रप बनाकर प्रत्येक कार्मिक को क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर आरसीएचओ देवेन्द्र झालानी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. राजेश गुप्ता, शहर के सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी, निजी अस्पतालों के प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *