हलचल

चालकों, परिचालकों, स्ट्रीट वैण्डर्स व अन्य के लिए लगेगा दो दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन शिविर : कलेक्टर मीणा

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए वैक्सीन के प्रति जागरूकता तथा वैक्सीनेशन से शेष रहे वाहन चालकों, परिचालकों, स्ट्रीटवैण्डर्स व अन्य व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की सुलभता के लिए शहर में वैक्सीनेशन शिविर लगाये जायेंगे।
जिला कलैक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि शहर में चिन्हित स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर लगाये जाकर कोविड़ वैक्सीन लगवाने से शेष रहे सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से आयोजित किये जा रहे कोविड़ वैक्सीन के मेगा शिविर में यात्री परिवहन में लगे सभी सभी वाहन चालकों, परिचालकों, स्ट्रीट वैंडर्स एवं वैक्सीन लगवाने से शेष सभी नागरिक इन शिविरों में वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा निजी वाहनों के अलावा सभी यात्रियों के लाने-ले जाने में लगे सभी वाहनों की जांच की जायेगी।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन संबंधित क्षेत्र के नियुक्त किये गये इंसीडेन्ट कमाण्डर व पुलिस उप अधीक्षक एवं संबंधित थानाधिकारी के निर्देशन में करवाया जायेगा। शिविर के लिए बैठक, फर्नीचर एवं पेयजल की व्यवस्थाएं संबंधित नगर निगम द्वारा करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रत्येक शिविर के लिए अलग से सुपरवाईजर व वांछित वैक्सीनेशन दलों की व्यवस्था की जायेगी। नगर निगम द्वारा प्रत्येक शिविर के लिए अलग-अलग सुपरवाईजर व सहायतार्थ व्यक्ति लगाये जायेंगे। संबंधित पुलिस थाने से अधिकारियों के साथ जाप्ता लगाया जायेगा, जिससे कि नियमित यातायात व्यवस्थाओं व्यवधान उत्पन्न नहीं हों। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र के ईआरओ बीएलओ को भी लगायेंगे जिससे सत्यापन का कार्य शीघ्रता से करवाया जा सकें।

  • यहां लगेंगे शिविर-

28 जनवरी को कैथूनीपोल पुलिस थाने के सामने, घण्टाघर पुलिस चौकी के सामने, ज्वाला तोप चौराहे के पास, विवेकानन्द चौराहे के पास, कुन्हाड़ी पैट्रोल पम्प चौराहे के पास, भदाना पुलिया के नीचे, रेलवे स्टेशन के पास, बोरखेड़ा थाने के सामने, सब्जीमण्डी में मिनी बस स्टेण्ड एवं रोड़वेज बस स्टेण्ड नयापुरा में टीम तैनात रह कर वैक्सीनेशन का कार्य करेगी।
29 जवनरी को विज्ञान नगर पुलिया के नीचे, रायपुरा चौराहे के पास, कोटड़ी चौराहे के पास, सीएडी सर्किल के पास, गोदावरी धाम मंदिर के सामने, पुराने अनन्तपुरा थाने के सामने, सिटी मॉल साकार बिल्डिंग के सामने, नया अनन्तपुरा थाने के पास, डीसीएम टैम्पो स्टेण्ड तथा केशवपुरा पुलिया के नीचे वैक्सीनेशन शिविर लगाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *