राष्ट्रीय

महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में डॉ. हर्षवर्धन ने जारी किया डाक टिकट एवं विशेष कवर

नई दिल्ली। महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, पंजाबी बाग के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा डॉ. हर्षवर्धन (केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार) ने डाक टिकट एवं विशेष कवर जारी किया। इस अवसर पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ‘महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल का पोलियो उन्मूलन अभियान में विशेष योगदान रहा है और महाराजा अग्रसेन एवं उनके वंशजों ने समाज के प्रति कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य किये हैं। इसके लिए मैं इनको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि आगे भी अग्रवाल संगठन निरंतर समाज के लिए अपने कार्यों का दायित्व निभाता रहेगा। डॉ. हर्षवर्धन नें मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में कार्य करने की लिया आगे आने को कहा।’
इस अवसर पर डॉ. सुशील गुप्ता, अध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट ने कहा ‘महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, पंजाबी बाग में 400 बिस्तर का, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, द्वारका – 100 बिस्तर का और महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, बहादुरगढ़ (हरियाणा) – 750 बिस्तरों का बनने जा रहा हैं, उसमंे मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज भी बन रहा हैं। उन्होंने डॉ. हर्षवर्धन के पोलियो मुक्त अभियान की प्रशंसा की।’
इस मौके पर श्री गिरीश सोनी (विधायक, दिल्ली विधानसभा), श्री श्याम लाल गर्ग (पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि, चाँदनी चैक), श्री कैलाश सांकला (उप महापौर, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम), श्री एल एन शर्मा (चीफ पोस्ट मास्टर जनरल) एवं डॉ सुशील कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट) एवं प्रदीप मित्तल (चेयरमैन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन), साथ ही हर वर्ग व समाज के ज़िम्मेदार नागरिक सैंकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *