राष्ट्रीय

न्यास की पांच आवासीय योजनाएं, विकास कार्य शुरू

कोटा। सस्ती दरों पर एवं 360 दिन में आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा वाली नगर विकास न्यास की पांच आवासीय योजनाओं में आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2021 है। आखरी तिथि पर आवेदन जमा कराने में होने वाली असुविधा से बचने के आखिरी तिथि की प्रतीक्षा नहीं कर समय रहते आवेदन करना उचित रहेगा। योजनाओं में विकास कार्य प्रारंभ कर दिये गये हैं।
नगर विकास न्यास के सचिव राजीव जोशी ने बताया कि न्यास की स्वामी दयानंद सरस्वती आवासीय योजना में 38, रामानन्दाचार्य नगर आवासीय योजना में 148, मीराबाई आवासीय योजना में 52, मुकन्दरा विहार आवासीय योजना में 442 एवं सुभाष नगर आवासीय योजना में 56 भूखण्ड उपलब्ध हैं। मुकन्दरा विहार आवासीय योजना के आवेदन इंडसइंड बैंक एवं शेष चारों योजनाओं के आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की कोटा स्थित किसी भी शाखा से प्राप्त कर उसी में जमा करने की व्यवस्था की गई हैं। ये आवासीय योजनाएं पूर्व की विकसित योजनाओं में ही शामिल खाली भूखण्डों के लिये बनाई गई हैं।
न्यास सचिव जोशी ने बताया कि योजनाओं में लाटरी के बाद पात्र आवेदक को आवंटन पत्र जारी होने के बाद राशि का भुगतान 360 दिनों की आसान किस्तों में करने की सुविधा प्रदान की गई है। आवंटन पत्र जारी होने के 30 दिन में कुल राशि का 15 प्रतिशत, 240 दिन में 35 प्रतिशत एवं 360 दिन में 50 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी। अंतिम जमा राशि में पंजीयन शुल्क का समायोजन कर लिया जाएगा। यदि कोई आवंटी सम्पूर्ण राशि 30 दिन में जमा करता है तो उसे 2 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि को आवेदक की उम्र 18 वर्ष होना आवश्यक है अर्थात वयस्क ही इन योजनाओं में आवेदन कर सकता है। निशक्तजन केवल अपने स्वयं के नाम से आवेदन कर सकता है। आयकर दाता होने पर पेन नम्बर देना आवश्यक होगा। प्रत्येक योजना के लिये आवेदन पत्र एवं चलन पृथक-पृथक हैं।

  • आरक्षण

उन्होंने बताया कि इन समस्त योजनाओं में नियमानुसार भूखण्ड आरक्षित रखे गए हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार एवं सरकारी उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण किया गया है। इन्हें आवेदन के साथ अपने विभागाध्यक्ष का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। सैनिक,पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के लिए 10 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 9 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 6 प्रतिशत, अधिस्वीकृत पत्रकार के लिए 2 प्रतिशत, ट्रांसजेंडर के लिए 2 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग के लिये 58 प्रतिशत आरक्षण रहेगा।

  • विशेषताएं

आवासीय योजनाओं की विशेषताओं की जानकारी देते हुए न्यास सचिव ने बताया कि सुभाष नगर योजना स्थल से लगभग 3-4 किमी. पर मेडिकल कालेज, तकनीक विश्वविद्यालय, कोटा विश्वविद्यालय एवं वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय आदि शैक्षणिक संस्थाएं स्थित हैं।

  • बेटी गौरव उद्यान

इस आवासीय योजना में 2.76 हेक्टेयर भूमि पर बेटी गौरव उद्यान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उद्यान में ओपन जिम, जॉगिंग ट्रेक का निर्माण किया जाएगा एवं बच्चों के झूलें लगाये जाएंगे। विभिन्न प्रजाति के 1500 छोटे-बड़े पौधे एवं हेज भी लगाई जायेंगी।
सचिव ने बताया कि स्वामी दयानंद नगर आवासीय योजना थेकड़ा से रायपुरा जाने वाली सड़क पर, रायपुरा चौराहे एवं रायपुर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के समीप स्थिति है। रायपुरा चौराहे से करीब एक किमी. दूरी पर है। रामानन्दाचार्य नगर आवासीय योजना पर थर्मल चौराहे से केनाल रोड़ के माध्यम से आसानी से पहुँचा जा सकता है। यह योजना न्यास की मोहनलाल सुखाड़िया योजना, प्रसन्न विहार एवं राजीव आवासीय योजनाओं के समीप है। मीराबाई आवासीय योजना देवली ग्राम की आबादी के समीप देवली अरब से नया नोहरा एवं हनुमंत खेड़ा को जाने वाली सड़क पर स्थित है। सचिव ने बताया कि मुकुन्दरा विहार आवासीय योजना ग्राम रोझड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 बाईपास के समीप महत्वाकांक्षी आवासीय योजना है। यह योजना खड़े गणेश जी मन्दिर परिसर से बंधा धर्मपुरा को जाने वाली सड़क से एक किमी.दूरी पर स्थित है। योजना स्थल से 3 से 4 किमी.दूरी पर मेडिकल कालेज, तकनीक विश्वविद्यालय, कोटा विश्वविद्यालय एवं वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय आदि शैक्षणिक संस्थाएं स्थित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *