राष्ट्रीय

भारत में कोविड-19 से 1 मौत तो दुनिया के 20 सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में 200 : स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली। भारत कोरोना मरीजों की कुल संख्या और इस महामारी से मौतों की संख्या के मामले में दुनिया के उन 20 देशों से काफी बेहतर स्थिति में है जहां की कुल आबादी भारत के करीब-करीब बराबर है और जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कोरोना पर अपनी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह बात बताई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि उन 20 देशों में भारत के मुकाबले मरीजों की संख्या 84 गुना जबकि मरने वालों की संख्या 200 गुना है। अग्रवाल ने कहा, ‘दुनिया के 20 देश जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के रिकॉर्ड के लिहाज से सबसे ज्यादा केस आए हैं, उन सबकी कुल जनसंख्या के करीब-करीब बराबर अकेले हमारे देश की जनसंख्या है। सोमवार को डब्ल्यूएचओ का डेटा लें तो भारत के मुकाबले उन देशों में 84 गुना ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं। इसी तरह, भारत में अगर एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई तो उन 20 देशों में 200 मरीज मरे हैं।’ इस दौरान अग्रवाल ने प्लाज्मा थेरपी के बारे में कहा कि अब तक इसे बहुत भरोसेमंद नहीं माना जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘प्लाज्मा थेरपी कोई प्रूवन थेरपी नहीं है। यह अब भी प्रायोगिक चरण में है। अभी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) पहचान और इस थेरपी के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए प्रयोग कर रहा है। जब तक अनुमति नहीं मिल जाए, किसी को भी इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। यह मरीजों के लिए नुकसानदायक है और अवैध भी।’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 29,435 हो चुकी है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि यहां रिकवरी रेट बढ़कर 23.3 फीसदी तक पहुंच गया है। अग्रवाल ने बताया, श्बीते 24 घंटों में देश में 1,543 नए केस आए हैं। इसे मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 29,435 हो चुकी है। इनमें 21,632 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 6,868 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 684 मरीज भी शामिल हैं।’ अग्रवाल ने कहा, ‘आकड़ों के हिसाब से अभी देश में कोविड रिकवरी रेट करीब 23.3 फीसदी हो गया है जो बेहद उत्साहजनक है।’ उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर अब 10.2 दिन हो गया है। उन्होंने बताया कि 17 जिलों में 28 दिनों से कोई नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। इस लिस्ट में दो जिले बढ़े हैं जबकि एक जिले का नाम हटा है। जुटने वाले जिलों में प. बंगाल का कलिमपोंग और केरल का वायनाड शामिल है जबकि बिहार के लखीसराय में एक केस आ गया और उसे इस लिस्ट से हटाना पड़ा है। अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नॉलजी, उनकी 18 स्वायत्त संस्थाओं और उनसे संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के डायरेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की। उन्होंने बताया, ‘स्वास्थ्य मंत्री ने बातचीत में उन संस्थानों में कोविड पर चल रहे रिसर्च की समीक्षा का। उन्होंने मेक इन इंडिया के तहत एंटी बॉडी डिटेक्शन किट्स, रियल टाइम पीसीआर बीट्स डिटेक्शन किट्स और कोविड-19 के लिए वैक्सीन डिवेलपमेंट के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *