राष्ट्रीय

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने किया स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों से संवाद

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवा लेना चाहिए। जब तक टीका नहीं लगता मास्क ही वैक्सीन है। सभी डबल मास्क लगाएं और दूसरों को भी लगाने को प्रेरित करें। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात सोमवार को सांगोद और लाडपुरा क्षेत्र के ताथेड़, मंडाना, देवली, सांगोद व इटावा के स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों से संवाद कर रहे थे।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि स्वस्थ और शिक्षा सबके लिए आवश्यक है। स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों को ग्रामीण क्षेत्रों में सबको स्वस्थ भी रखना है और उन्हें कोविड गाइडलाइंस की पालना के लिए शिक्षित और जागरूक भी करना है। लोग सतर्कता और सजगता बरतेंगे तब ही हम कोरोना की चेन को तोड़ पाएंगे। हमें सामुहिक प्रयास करने होंगे कि हमारे गांव कोरोना संक्रमण से मुक्त रहें। यदि कोई संक्रमित हो जाए तो उसे स्वस्थ होने में सहायता करनी है।
बिरला ने स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों द्वारा कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के गांव में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों के मोर्चा संभालने से ग्रामीणों को भरोसेमंद साथी मिल गया है जो हर कदम उनकी मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों को स्किल डवलपमेंट विभाग से प्रशिक्षण दिलवाकर उनका कौशल विकास किया जाएगा। उन्हें एक मेडिकल किट भी दी जाएगी जिसके माध्यम से वे सामान्य जांचें गावों में ही कर सकेंगे।

बुखार आते ही दवाएं प्रारंभ कर दें

संवाद के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डा. केके पारीक और डा. सचिन भोला ने स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों को कोविड के संबंध में सामान्य जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समय सम्पूर्ण विश्व में कोरोना का ही प्रभाव है। ऐसे में व्यक्ति को बुखार आते ही उसका कोविड का उपचार प्रारंभ कर दिया जाए। इसके लिए टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं करें। यदि आरटीपीसीआर रिपोर्ट के इंतजार में समय गंवाया तो मरीज की तबियत बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा कि सभी लोग डबल मास्क पहने और सर्जिकल मास्क को एक दिन से अधिक उपयोग में नहीं लें। यदि एक ही मास्क का कई दिन उपयोग करेंगे तो इससे कई अन्य तरह के संक्रमण होने का खतरा रहता है। उन्होंने स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों के सवालों के जवाब भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *