राष्ट्रीय

मायावती ने बेरोजगारी को राष्ट्रीय समस्या बताते हुए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बढ़ती बेरोजगारी को राष्ट्रीय समस्या करार देते हुए इसके लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। मायावती ने बेरोजगारी पर सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से ट्वीट कर कहा, ‘‘देश में बेरोजगारी ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्या है। सरकारी आँकड़े गवाह हैं कि पिछले सालों में गाँवों के युवाओं में बेरोजगारी की दर तीन गुना बढ़ गई है जो इस धारणा के विपरीत है कि शहरों की तुलना में गांवों में बेरोजगारी कम रहती है।’’ उन्होंने पूछा ‘‘क्या सरकारी नीतियाँ इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं?’’
उल्लेखनीय है कि देश में रोजगार की स्थिति को लेकर हाल ही में जारी आधिकारिक आंकड़ों में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी की दर बढ़ने की बात सामने आयी है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में मासूम बच्चियों के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जतायी है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में पांचवी कक्षा की मासूम छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म एवं हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को विचलित कर रही है। लोग आक्रोशित हो रहे हैं। इन घटनाओं की रोकथाम हेतु समाज एवं सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है।’’
बसपा अध्यक्ष ने वायु सेना के एक लापता विमान के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुये एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान और उसमें सवार 13 सैनिकों का सीमावर्ती अरूणाचल प्रदेश में अब तक कोई सुराग न मिल पाने से जनता स्वाभाविक तौर पर चिन्तित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी अभियान में वायुसेना के प्रयास और स्थानीय प्रयास सराहनीय हैं, किन्तु कोई सफलता नहीं मिल पाने से लोगों में बेचैनी है।’’ ज्ञात हो कि गत सोमवार को वायु सेना का विमान लापता हो गया था। एक सप्ताह से जारी तलाशी अभियान के बावजूद विमान का कोई सुराग नहीं लग सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *