राष्ट्रीय

मोदी सरकार का सपना है कृषि क्षेत्र से होने वाली आय दुगुनी हो : प्रो (डॉ) राकेश रंजन

  • -निशा जैन

नई दिल्ली । प्रो. (डॉ.) राकेश रंजन डॉ. राकेश रंजन बी.ई., एम.ई., पीएच.डी. बिट्स पिलानी, भारतीय और विदेशी विश्वविद्यालयों में 25 से अधिक वर्षों का शिक्षण और अनुसंधान का अनुभव है चार वर्षों से हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी में कार्य कर रहे हैं। इन्होंने रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज एंड इमर्जिंग, रैंडम प्रोसेस एंड क्यूइंग थ्योरी, सर्किट एंड सिग्नल और सिग्नल एंड सिस्टम नामक पुस्तकों का सह-लेखन किया है।
उनकी नवीनतम पुस्तक ‘एनवायरनमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग’ वर्ष 2017 में नरोसा पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित की गई थी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 35 शोध पत्रों और रेडियल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में 52 पत्रों का भी योगदान दिया है। डॉ. राकेश रंजन अंतरराष्ट्रीय मंच पर अनुसंधान में सक्रिय रूप से शामिल हैं और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और पत्रिकाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम समिति और तकनीकी समिति के सदस्य के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने सात पीएचडी छात्रों को निर्देशित किया है।
डॉ. राकेश रंजन को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए मार्की के हूज हू इन द वर्ल्ड में सूचीबद्ध होने का गौरव प्राप्त है और इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली ने शिक्षा रतन से सम्मानित किया है। डॉ राकेश रंजन ने कृषि के क्षेत्र में भी काफी कार्य किया है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार का भी सपना है कि कृषि के क्षेत्र से होने वाली आय 2020 तक दुगुनी हो। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर तकनीकी का प्रयोग कर हम कृषि आय में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए बहुत ही संभावनाएं हैं जो अनुसंधान के क्षेत्र में उनको आगे ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *