राष्ट्रीय

एनडीए सरकार को आईएनए और सुभाष चंद्र बोस से संबंधित गोपनीय फाइलों को डीक्लासीफाई कर देना चाहिए : ऑल इंडिया लीगल एड फोरम

नई दिल्ली। दि ऑल इंडिया लीगल एड फोरम ने दिल्ली में अपना नेशनल कांफ्रेंस आयोजित किया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आजाद हिन्द फौज के 75 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह के समापन की घोषणा की। इस मौके पर फोरम ने अपनी आठ मांगें रखीं। इनमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस से संबंधित गोपनीय फाइलों को डीक्लासीफाई करना शामिल है। इसके अलावा, आईएनए के सजाने से संबंधित सच को जितनी जल्दी संभव हो सामने लाने की मांग की गई है ताकि वास्तविक सच्चाई सबको मालूम हो।
दि ऑल इंडिया लीगल एड फोरम इस क्षेत्र में काम करता रहा है और सुभाष चंद बोस के लापता होने से संबंधित जानकारी चाहता है। इस संबंध में यह पिछले 15 वर्षों से केंद्र सरकार से मांग कर रहा है कि सभी फाइलों को डीक्लासीफाई किया जाए। फोरम का मानना है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार को चाहिए कि वह रूस की सरकार को चिट्ठी लिखकर मांग करे कि बोस के निधन से संबंधित केजीबी की फाइल का खुलासा करे। यह मौत रूस के ओम्स शहर में स्थित साइबेरिया जेल में हुई थी।

LR MR Joydeep Mukherjee, K G BalakrishnanMridula Sinha, Adish Chandra Aggarwal

ऑल इंडिया लीगल फोरम के महासचिव जयदीप मुखर्जी ने कहा, “हमारे लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 1947 में आजादी के बाद कुछ राजनीतिक साजिश के चलते भारत की आजादी के संघर्ष में आजाद हिन्द फौज के योगदान को लोगों की नजरों में बेहद तकनीकी ढंग से दबा दिया गया था और सच तो यह है कि आजाद हिन्द फौज के कम से कम 25,000 सैनिकों ने भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में अपनी जान दी।”
बोस ने 1943 में सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज सरकार का गठन किया था और उस सरकार को दुनिया के कुछ देशों ने मान्यता दी थी और वह सरकार भारत की पहली प्रांतीय (प्रोविंसियल) सरकार थी जिसकी स्थापना विदेश में हुई थी और वे उस सरकार के कमांडर इन चीफ थे।
मुखर्जी ने आगे कहा, “यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 1947 में आजादी के बाद उस समय के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इतिहासकार, प्रोतुल गुप्ता को भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में आजाद हिन्द फौज के योगदान पर एक किताब लिखने के लिए कहा। 1950 में इतिहासकार प्रोतुल गुप्ता ने पुस्तक की एक पांडुलिपि उस समय के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पास जमा कराई थी पर जवाहर लाल नेहरू ने उस पुस्तक को प्रकाशित होने से मना कर दिया। और उक्त पांडुलिपि को भारतीय सेना के रक्षा अकादमी में वर्गीकृत (गुप्त) दस्तावेज के रूप में रखवा दिया। इतिहासकार प्रोतुल गुप्ता की उक्त पुस्तक आज तक डीक्लासीफाई नहीं हुई है।”

">फोरम की कुछ अन्य मांगें इस प्रकार हैं :-

  • स्वतंत्रता संघर्ष में “आजाद हिन्द फौज” और सुभाष चंद्र बोस के योगदान को स्कूल ऑर कॉलेज के पाठ्यक्रम में बाकायदा शामिल कर प्रकाशित कराया जाना चाहिए।
  • केंद्र सरकार से ऑल इंडिया लीगल एड फोरम यह मांग भी करता है कि नेताजी के जन्मदिन 23 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की जाए।
  • ऑल इंडिया लीगल एड फोरम केंद्र सरकार से मांग करता है कि आजाद हिन्द फौज की संपत्ति और उसका धन कहां है उससे संबंधित सत्य का खुलासा किया जाए। (संपत्ति का कुल मूल्य उस समय 72 करोड़ रुपए था।)?
  • ऑल इंडिया लीगल एड फोरम केंद्र सरकार से मांग करता है कि इतिहासकार प्रोतुल गुप्ता की पुस्तक, जिसका नाम, “हिस्ट्री ऑफ आईएनए एंड नेताजी सुभाष चंद्र बोस” है, और जिसे जवाहर लाल नेहरू ने क्लासीफाई कर दिया था और जो केंद्र सरकार के डिफेंस ऐकेडमी में रखी है उसे डीक्लासीफाई किया जाए।
  • केंद्र सरकार द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आईएनए को उपयुक्त सम्मान देने के लिए बड़े आकार की “कांसे की मूर्ति” और आईएनए की याद में एक स्मृति चिन्ह लाल किला के सामने और राज पथ पर रखी जानी चाहिए।
  • कांसे की एक बड़ी प्रतिमा सेल्यूलर जेल के केंद्रीय बिन्दु पर रखी जानी चाहिए ताकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति सम्मान जताया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *