राष्ट्रीय

देशवासी नकारात्मक राजनीति से रहें सतर्क, जवाब देने का सही समय : मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नकारात्मक राजनीति करने वाले नेताओं से देश को आगाह किया हैं। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता से घिरे इन लोगों से निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि झूठ फैलाने और गुमराह करने वालों को जवाब देने का सही समय है। मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग पांच घंटे के दौरे के बीच प्रधानमंत्री रोहनिया औढ़े स्थित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। शहर में चार स्थानों पर कुल 3350 करोड़ की 39 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और आठ परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने औढ़े जनसभा स्थल पर केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिए।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि काशी में तीन हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया गया है। इससे सामान्य नागरिकों का जीवन सरल और सुगम होगा। प्रधानमंत्री ने आज लोकार्पित होने वाली सभी योजनाओं से आम जन को होने वाले फायदे का उल्लेख कर कहा कि काशी को नए भारत का नई उर्जा का केंद्र बनाने में हम सफल हुए हैं। देश में पहले हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी कई चिट्ठियां उनके पास आईं हैं। दशकों बाद ही सही मगर देश को विश्व स्तर की ट्रेन मिली है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस हाई स्पीड ट्रेन का मजाक बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने जनसभा में मौजूद हजारों युवाओं से अपनी खास संवाद शैली में पूछा कि बताइए वंदे भारत बनाने वाले इंजीनियरों से हमारा माथा ऊंचा हो रहा है कि नहीं। उनका अपमान करना उचित है क्या। क्या ऐसे मजाक उड़ाने वालों को माफ किया जा सकता है। उनको सजा मिलनी चाहिए कि नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इंजीनियरों, टेक्निशियनों की मेहनत को नमन करता हूं। आशा जताते हुए कहा कि कल आप भारत में बुलेट ट्रेन बनाएंगे। आपके परिश्रम का परिणाम है कि रेल पटरियों को बिछाने और दोहरीकरण का काम दोगुनी गति से हो रहा हैं।
प्रधानमंत्री ने डीरेका में निर्मित विशेष इंजन का जिक्र कर कहा कि ऐसे इंजन को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला जो डीजल से चलता था अब बिजली से चलेगा। अब नए इंजन की ताकत भी डबल हो जाएगी। यह काम डीरेका में पहली बार हुआ दुनिया में भी ऐसा प्रयोग पहली बार हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा कि मेक इन इंडिया के प्रयोग से भारतीय इंजीनियरिंग ने अपना लोहा मनवाया है। इससे रेलवे सशक्त और सक्षम होगी। साथ ही ट्रेनों के गति बढाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने डीरेका के डिजाइन और निर्माण से जुड़े कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि रेल की सूरत और सीरत बदलने का काम उनकी सरकार में चार वर्षों में हुआ है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रयागराज और काशी के बीच भी दोहरीकरण का कार्य पूरा हुआ है। मंडुवाडीह, लोहता भदोही और भदोही जंघई का दोहरीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर भी लोग विकास का अनुभव कर रहे हैं। सड़कों की परियोजनाओं पर काम हो चुका है या आज शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी के पंचक्रोशी मार्ग भी अब सेवा के लिए तैयार है। सडक रेलवे के काम बनारस और आसपास हो रहे हैं इससे आवाजाही हो रही है। इससे किसान व्यापारी को भी लाभ हो रहा है। उन्होंने वाराणसी के विकास का जिक्र कर कहा कि बीएचयू भी महामना के सपनों के मुताबिक शिक्षा और स्वास्थ का केंद्र बनाने की ओर अग्रसर हैं। बीएचयू के सौ वर्षों के इतिहास पर डाक टिकट जारी विश्वविद्यालय के सौ वर्षों के इतिहास पर डाक टिकट जारी हुआ है। बीएचयू में केंद्रीय अन्वेषण केंद्र, सुपर कंप्यूटिंग सेंटर परम शिवाय की शुरुआत से मिशन को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए भी बाबा की भूमि शिक्षा देने वाली है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि दो बडे कैंसर अस्पतालों का लोकार्पण हुआ हैं उसमें एक बीएचयू और दूसरा लहरातारा में है। बीएचयू में बना अस्पताल रिकार्ड दस महीनों में बना है। लहरातारा में जो केंद्र बना है वहां आधुनिक मशीन भी लगी है। पूर्वांचल में कैंसर के मरीजों को उपयुक्त इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना होता था। अब बनारस में कैंसर का इलाज हो सकेगा। इन अस्पतालों से बिहार, झारखंड और मप्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का आंकड़ों के साथ हवाला देकर कहा कि एक करोड़ बीस लाख परिवार योजना में शामिल हुए हैं जिसमें 38 हजार परिवार को इसका लाभ मिल चुका है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटन से लेकर तमाम सुविधाएं बनारस की तस्वीर बदलने वाली है। काशी स्मार्ट बनेगी और परंपरा कायम भी रखेगी। काशी के गौरव से जुडे मान महल में वर्चुअल म्यूजियम में काशी की कला को बताएगी। उन्होंने देश के पशुधन को स्वस्थ बनाने के सरकार के प्रयासों को बता कर कहा कि बजट में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाने का फैसला लिया गया है। यहां बनारस में भी दो ट्रामा सेंटर बनने वाले हैं जिनका लाभ लोगों को मिलेगा। मछली पालन से जुडे लोगों के लिए अलग विभाग बनाया जाएगा। साठ हजार करोड़ का बजट दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार दो पटरियों पर बढ़ रही है। जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर है दूसरा आम नागरिकों के लिए सुविधा है। सभा में प्रधानमंत्री ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद काशी के जांबाज रमेश यादव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि काशी का प्रतिनिधि होने के नाते आप सभी की भावनाओं का भी प्रतिनिधि हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ से मैं आशीर्वाद मांगता हूं कि हमें शहीदों का ऋण चुकाने का संबल दें।
प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महराज के जयन्ती का लोगों को शुभकामनाएं देकर कहा कि शिवाजी महाराज ने जो राह दिखाई इससे हमारे देश का मार्ग प्रशस्त हो सके। इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन की शुरूआत हमेशा की तरह भोजपुरी बोल कर की। सभा में प्रधानमंत्री ने बीएचयू प्रौद्योगिकी संस्थान के 100 वर्ष पूरे होने पर भारतीय डाक टिकट जारी कर एलबम का विमोचन भी किया। इस दौरान बदलती काशी पर आधारित लघु फिल्म भी देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *