राष्ट्रीय

शिक्षा से समृद्धि व खुशहाली संभव : लोकसभा अध्यक्ष बिरला

बूंदी। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा है कि शिक्षा के जरिए ही समाज में समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है। दुनिया में जहां भी तरक्की हुई उसमें शिक्षा महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री बिरला गुरूवार को कैथूदा गांव में समग्र शिक्षा योजना डीएमएफटी के तहत 40 लाख रूपए की लागत से नवर्निमित कक्षा कक्षों के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, हम सभी का सामूहिक प्रयास हो कि हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार मिले। मूलभूत जरूरतों से पहले शिक्षा को सर्वाेपरि रखने वाले ग्रामीण साधुवाद के पात्र हैं। सभी का नैतिक दायित्व है कि कोई भी बच्चा शिक्षा वंचित नहीं रहें, क्योंकि यहीं बच्चे शिक्षित होने पर गांव व देश के विकास की जिम्मेदारी लेंगे।
श्री बिरला ने कहा कि भारत देश के ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। वर्तमान युग में बच्चों को तकनीकी व प्रौद्योगिकी शिक्षा से जोड़कर दुनिया के समक्ष खडा करना समय की मांग है। इसके लिए अभिभावक समिति बनाकर गांवों के स्कूलों को सर्वश्रेष्ट और सुविधायुक्त बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गांवों की तकदीर बदल सकती है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में फलदार पौधे लगाकर आजीविका कमाने के साथ ही पर्यावरण को शुद्ध बना सकते हैं। इसके लिए इस वर्ष एक लाख पौधे लगाने तथा अगले वर्ष दो लाख फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हमें प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग मिलना जरूरी है जिससे हम इस अभियान को सफल बना सकें।
कार्यक्रम में बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने नया बरधा शमशान की भूमि के चार दिवारी निर्माण के लिए पांच लाख राशि विधायकों कोष से देने की घोषणा की। इस अवसर पर तालेडा प्रधान राजेश रायपुरिया, सरपंच कलावती खटाना, समाजसेवी पप्पू खटाना, उपखण्ड अधिकारी तालेडा कमल कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र सोनी, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

  • अल्फा नगर गुरुद्वारे में टेका मत्था

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कैथूदा लोकार्पण कार्यक्रम के बाद अल्फा नगर पहुंच कर सिख समाज के लोगों से हालचाल जाने। उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *