राष्ट्रीय

श्री नरेन्द्र मोदी ने भुज में किया केके पटेल हॉस्पिटल (मरेंगो एशिया हेल्थकेयर नेटवर्क अस्पताल) का उद्घाटन

नई दिल्ली। माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्रमोदी ने भुज में मरेंगो एशिाया हेल्थ केयर नेटवर्क अस्पताल- केके पटेल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मौजूद गणमान्य दिग्गजों में श्री भुपेन्द्र भाई पटेल, गुजरात के मुख्यमंत्री, स्वामी महंत पुरानी धर्म नंदन दासजी स्वामी (केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री), मनसुख भाई मंडाविया (स्वास्थ्य मंत्री, गुजरात), रूशिकेशाभाई पटेल (शिक्षा मंत्री, गुजरात), जीतूभाई वधानी और डॉ नीमाबेन आचार्या (प्रवक्ता गुजरात सरकार) भी शामिल थे। उद्घाटन के दौरान लगभग 20,000 लोगउपस्थितथे, जोसुपर-स्पेशलिटी अस्पताल खुलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। यह अस्पताल उनकी स्वास्थ्य संबंधी सभी ज़रूरत को पूरा करेगा, आमतौर पर अबतक भुज के लोगों को अपने इलाज के लिए भुज से बाहर जाना पड़ता था।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्रमोदी ने कहा, ‘‘मैं भुज और गुजरात के लोगों को बधाई देता हूं। भूकम्प से मची तबाही को पीछे छोड़ कच्छ के लोग अपनी कड़ी मेहनत से इस क्षेत्र का नया भाग्य लिख रहे हैं। मैं ल्यूवापटेल ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने भुज में आधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना की है जो कच्छ के लोगों की चिकित्सा संबंधी सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा।’’
मरेंगो एशियाहेल्थकेयरनेटवर्क केतीसरेअस्पताल-केकेपटेलहॉस्पिटल के उद्घाटन के साथनेटवर्कमेंबैड्स कीकुल संख्या 1300 के आंकड़ेकोपारकरगईहै, जहांतकरीबन 3500 कर्मचारीऔरलगभग 450 डॉक्टरमरीज़ोंकोअपनीसेवाएंप्रदानकररहेहैं।मरेंगो एशियाहेल्थकेयर, अस्पतालों का एक नेटवर्कहैजो ‘मरीज़ोंकोप्राथमिकता’ देने के सिद्धान्तोंपरकामकरतेहुए देश की अग्रणी हेल्थकेयरचेनबनने की दिशामेंप्रयासरतहै। इस हेल्थकेयरनेटवर्कमेंसभीफैसलेमरीज़ों के हितोंको ध्यानमें रखतेहुए हीलिए जातेहैं।’’ के केपटेलसुपरस्पेशलटीहॉस्पिटल का निर्माणल्यूवापटेल ट्रस्ट द्वाराकियागयाहै।
सीआईएमएस (मरेंगो एशियानेटवर्क हॉस्पिटल) अपनीचिकित्सकीय विशेषज्ञता के साथकेकेपटेलहॉस्पिटल का संचालनकरेगा।केकेपटेलहॉस्पिटलमेंसभीमुश्किलमामलों का प्रबन्धनसीआईएमएस के मार्गदर्शनमेंहीकियाजाएगा।
केकेपटेलसुपरस्पेशलटीहॉस्पिटलमरीज़ोंकोसभीसुपरस्पेशलटीसेवाएंजैसेकार्डियककेयर, ओंकोलोजी, नेफ्रोलोजी, यूरोलोजी, एमरजेन्सी एवंट्रॉमा, न्यूरोसर्जरी, कैंसरकेयरआदिउपलब्ध कराएगा।अस्पतालमेंसभीआधुनिकउपकरणजैसेकार्डियककैथलैब, सीटी एवं एमआरआईतथाअडवान्स्डडायग्नॉस्टिक्ससेवाएंभीउपलब्ध हैं।अस्पतालअपनेप्रतिभाशालीडॉक्टरोंऔरआधुनिकबुनियादीसुविधाओं के साथ क्षेत्र के मरीज़ोंकोलाभान्वितकरेगा।
डॉराजीवसिंघल, संस्थापकसदस्य, प्रबन्ध निदेशक एवंसीईओ, मरेंगो एशियाहेल्थकेयर ने कहा, ‘‘हमअपनेनेटवर्क के अस्पतालोंमेंसर्वश्रेष्ठविशेषज्ञता, चिकित्सकीय उत्कृष्टताऔरआधुनिकतकनीकेंउपलब्ध करातेहैं, ताकिकोईभीमरीज़ सहीइलाज से वंचित न रहे।हममरीज़ोंकोव्यापकचिकित्सासेवाएंप्रदानकरनेमेंभरोसा रखतेहैं, तथा ‘मरीज़ांेकोप्राथमिकतादेने’ के दृष्टिकोण के साथहरमरीज़ की हर ज़रूरतकोपूराकरने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
डॉकेयुरपारीख, चेयरमैन, सीआईएमएस ने कहा, ‘‘हमगुजरातमेंअपनेहेल्थकेयरनेटवर्ककोमजबूतबनारहेहैं।हमनेपायाकि शहर के 20-25 फीसदीमरीज़ोंकोउत्कृष्ट एवंसर्वश्रेष्ठइलाज के लिए दूसरे शहरों का रुख करनापड़ताहै।केकेपटेलहॉस्पिटल के खुलने से कच्छज़िले की तकरीबनढाईमिलियनआबादीकोलाभहोगा, जोअपनेआस-पासहीआधुनिकचिकित्सासेवाओं का लाभउठासकेंगे, जिससेवेअबतकवंचितथे।आधुनिकतकनीकों, बुनियादीसुविधाओं एवंइलाज के नए तरीकों के उपलब्ध होने के कारणअबभुज के मरीज़ोंकोअच्छेइलाज के लिए अपने शहर से बाहरनहींजानापड़ेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *