राष्ट्रीय

दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बना उनका जीवन सुधारेंगे : लोकसभा अध्यक्ष बिरला

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
रविवार का दिन बहुत से दिव्यांगों और वरिष्ठजनों के जीवन में नई रोशनी और उम्मीद की नई किरण लेकर आया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से लाखेरी और केशवरापाटन क्षेत्र के करीब 555 दिव्यांगों और वरिष्ठजनों को करीब 70 लाख रूपए के मोटराइज्ड ट्राइसिकल, व्हील चेयर, जर्मन फुट वॉकिंग स्टिक, ब्रेल किट, चश्मे, नी ब्रेस किट, एजुकेशनल किट समेत कुल 40 प्रकार के उपकरण भेंट किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हमें दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि देश के विकास में वे भी सहभागी बन सकें।
लाखेरी निवासी रघुवीर ने 2018 में हुई दुर्घटना में अपना एक पांव खो दिया। उसने कृत्रिम पांव लगाया, जिसका वजन अधिक होने के कारण वह थक जाता था। लेकिन रविवार को जब उसे अत्याधुनिक तकनीक से बना बहुत कम वजन वाला डेढ़ लाख रूपए का नया जर्मन फुट लगा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह बार-बार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद दे रहा था।
मंजू बाई जन्म से ही दिव्यांग हैं। उनके दोनों पैर काम नहीं करते। जीवनयापन के लिए सिलाई का काम करती हैं, लेकिन हाथ से साइकिल के पैडल मारने में बहुत तकलीफ होती थी। रविवार को जब उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से आज उन्हें नई जिंदगी मिली है।
छोटे-मोटे काम कर किसी तरह अपनी जिंदगी चला रहे तुलसीराम महावर को भी रविवार को मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिली। तुलसीराम का कहना है कि आज का दिन उसकी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन है। पहले वे दूसरों पर निर्भर रहता था, लेकिन अब आत्मनिर्भर बन स्वयं के जीवन को नई दिशा देगा। इसका पूरा श्रेय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को है।
लाखेरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और केशवरापाटन में कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर बिरला ने कहा कि दिव्यांगजनों का समाज के विकास में अहम योगदान है। ऐसे काफी मौके आए जब दिव्यांगों ने देश को गौरवान्वित किया। वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहता है। अपने अनुभव से वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ उन्हें भी सहायक उपकरणों की आवश्यकता होती है। दिव्यांगों और वरिष्ठजनों के अधिकारों के संरक्षण में समाज और सामाजिक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है।
उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि इन शिविरों में बड़ी संख्या में दिव्यांग और वरिष्ठजन लाभान्वित हुए हैं, लेकिन अब भी गांवों में कई दिव्यांग और वरिष्ठजन हैं जिनका जीवन जानकारी के अभाव में संघर्ष में गुजर रहा है। हमें उन तक पहुंचकर उनको अगले शिविर में उपकरण दिलवाने हैं। इस कार्य को हमें संकल्पित होकर करना होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशवरापाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने दिव्यांगों और वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण भेंट करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संवैधानिक दायित्वों में व्यस्तता के बावजूद वे अपने क्षेत्र की जनता के हितों के लिए सदैव चिंतित रहते है। वह चाहे कोरोना महामारी हो या अतिवृष्टि के कारण आई परेशानी, हर परिस्थिति में बिरला भाई और बेटे के रूप में जनता के साथ खड़े दिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *