राजनीति

दिल्ली ही नहीं, देश में हार के डर से बौखला गई है बीजेपी : जयप्रकाश

दिल्ली। दिल्ली में मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। जयप्रकाश अग्रवाल का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है। चांदनी चौक से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार ने शुक्रवार की सुबह सूरत वाटिका, आदर्श नगर पार्क और भामाशाह पार्क, मजनू का टीला में अपना चुनाव प्रचार किया। कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश आजादपुर क्षेत्र में स्थित सूरज वाटिका में योग कर रहे लोगों से मिले, उनके विचार सुने और लोगों के साथ उनकी समस्याओं और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि चांदनी चौक संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले सभी पार्कों में सुविधाएं और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आम जनता से उनका समर्थन और आशीर्वाद मांगा। कांग्रेस सांसद ने शुक्रवार को संजय नगर, जहांगीरपुरी और रामगढ़ पार्क तक पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की।
श्री जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा, ‘बीजेपी नेता देशभर में अपनी हार के डर से बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। दिल्ली की जनता बीजेपी सरकार के कारनामों से बुरी तरह परेशान हो चुकी है। उन्होंने बीजेपी को 5 साल में दिल्ली की जनता की भलाई के लिए किया गया एक भी काम बताने की चुनौती दी। 2014 में बीजेपी ने 2 करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन नोटबंदी और सीलिंग से दिल्ली के कारखाने बंद हो गए और लोग सड़कों पर आ गए।’
कांग्रेस उम्मीदवार शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान नौजवानों, बुजुर्गों और महिलाओं से मिले। जयप्रकाश ने कहा कि यह देश के लिए काफी मुश्किल समय है। अगर आपने सोच-समझ कर मतदान नहीं किया तो हो सकता है कि आने वाले समय में लोकतंत्र की हालत और बदतर हो जाए। कांग्रेस की न्याय योजना के तहत हर वर्ग के साथ इंसाफ किया जाएगा। गरीब लोगों के खाते में हर साल 72 हजार रुपये जरूर आएंगे। यह वह वादा वह नहीं है, जो 5 साल पहले बीजेपी नेताओं ने किया था। कांग्रेस जो कहती है, वह पूरा करती है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनते ही वहां किसानों के कर्ज माफ कर दिए।
कांग्रेस नेता जयप्रकाश अग्रवाल के साथ पदयात्रा में कांग्रेस नेता और निगम पार्षद मुकेश गोयल भी मौजूद थे। उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जेपी अग्रवाल क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का काम करेंगे। कांग्रेस को वोट देने के बाद मतदाता ठगा हुआ महसूस करेंगे। मुकेश गोयल ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वह कांग्रेस को समर्थन देकर विकास को नई रफ्तार देने का काम करें। चांदनी चौक से जेपी जैसा कोई नेता नहीं है। आप इन्हें समर्थन और आशीर्वाद देकर जरूर जिताएं। पदयात्रा में कांग्रेस नेता अनुराग गर्ग, सी.पी. शर्मा, सुभाष बंसल, जगमोहन गोयल, चंद्रशेखर शर्मा, अनिल अग्रवाल और गैरी प्रधान भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *