राजनीति

गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति की पूजा अर्चना, दर्शन कर सुख समृद्धि खुशहाली की मंत्री धारीवाल ने की प्रार्थना

-डा. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
गणेश चतुर्थी पर्व पर कोटा में गणपति स्थापना और पूजा अर्चना की धूम रही। मंदिरों के साथ साथ घर घर में हर्षोल्लास से भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। आधी रात से ही मंदिरों में भक्तजनों की लंबी कतार लग गई। दिनभर विनायक के दर्शनों के लिए भक्तों का रेला उमड़ता रहा। बाजारों में गणपति प्रतिमाओं और मोदक प्रसाद की जमकर बिक्री हुई।
इस पर्व के अवसर पर बुधवार को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में शामिल हुए उन्होंने गणपति के दर्शन कर शहर वासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी साथ ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जन सहयोग से मंदिर में करवाए जा रहे हैं विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया । खेड़ली फाटक गणेश चौक स्थित मंशापूर्ण गणेश जी मंदिर पहुंचकर जहां उन्होंने गणपति के दर्शन कर क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवन एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया इस दौरान कांग्रेस नेता अमित धारीवाल भी साथ मौजूद रहे । मंत्री शांति धारीवाल का क्षेत्र वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर समिति द्वारा परिसर के जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्यों को करवाने की मुझसे चर्चा की गई थी जिसके बाद गणेश जी के आशीर्वाद और जनमानस के अनुरूप चंद्र सहयोग से मंदिर परिसर में हॉल निर्माण सहित अन्य कार्य सम्पन्न हुए। इसके बाद मंत्री शांति धारीवाल नदीपार क्षेत्र कुन्हाड़ी पहुँचे जहां प्राचीन गणपति मंदिर में खलिहानो के मंशापूर्ण गणेश जी के दर्शन कर मंदिर समिति की और से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मन्दिर समिति की और से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का स्वागत किया। मंदिर समिति की ओर से प्राचीन मंदिर पर गुंबद लगाने की की गई मांग पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा में 50 से अधिक मंदिरों में जीर्णोद्धार ,विकास कार्य करवाये जा रहे ,प्राचीन मंदिर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जॉयगे। मंत्री धारीवाल में नदी पार क्षेत्र में सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी क्षेत्रवासियों से जानकारी साझा की , वहीं पेयजल को लेकर उन्होने कहा कि कोटा में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट पूरे होते ही कोटा के सभी क्षेत्रों को 24 घंटे सुचारू पेयजल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। दौरान कांग्रेस नेता अमित धारीवाल सहित मंदिर समिति के सदस्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शाम को मंत्री शांति धारीवाल ने रामपुरा स्थित स्थानक पर पर्युषण संवत्सरी पर्व में हुए शामिल होकर प्रतिक्रमण और धर्म आराधना कर देश में अमन चैन खुशहाली सुख समृद्धि की प्रार्थना कर क्षमावाणी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *