राजनीति

संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के युवाओं, महिलाओं, किसानों और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए नाबार्ड विशेष पहल करेगा। इसके तहत नाबार्ड की ओर से न सिर्फ विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी बल्कि प्रशिक्षण, अनुदान, मार्केटिंग सुविधाएं और न्यूनतम दर पर ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस संबंध में नाबार्ड के अध्यक्ष जी आर चिंताला ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद भवन स्थित कार्यालय में जाकर मिले।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। नाबार्ड की ओर से कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों, किसानों, स्वयं सहायता समूहों, प्राथमिक सोसायटियों समेत अन्य वर्गों के लिए अनेक योजनाएं हैं। इन योजनाओं के तहत प्रशिक्षण, मार्केटिंग, अनुदान और बेहद मामूली दर पर ऋण की सुविधा मिलती है। इसके अलावा खाद्यान्न भंडारण के लिए गोदाम बनाने, फूड प्रोसेसिंग युनिट तथा मशीनरी स्थापना के लिए भी न्यनूतम दर पर ऋण और अनुदान दिया जाता है। बिरला ने उन्हें संसदीय क्षेत्र के लिए विशेष योजना बनाने के लिए कहा।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश की पालना में नाबार्ड कोटा और बूंदी में योजनाओं के प्रति जनजागरण उत्पन्न करेगा। इसके साथ इन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया की भी जानकारी देगा। इसके लिए कोटा और बूंदी में अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी।

  • कोटा के उद्यमियों की समस्या भी सुनी

बैठक के दौरान नाबार्ड के अधिकारियों ने कोटा के उद्यमियों की समस्याओं को भी सुना। उद्यमियों ने अधिकारियों को बताया कि उनके अनुदान संबंधी कुछ मामले योजनाओं के बंद होने के कारण लंबित हैं। बंद की योजनाओं के स्थान पर नई योजनाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। उद्यमी उन योजनाओं में भी लाभान्वित होने के पात्र हैं। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।

  • संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आएंगे लोकसभा अध्यक्ष बिरला

संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में भारी वर्षा के कारण बिगड़े हालात और अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को देखते हुए लोकासभा अध्यक्ष ओम बिरला दो दिवसीय दौरे पर कोटा आएंगे। लोकसभा कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला शनिवार सुबह कोटा पहुंचेंगे।
दो दिवसीय दौरे के दौरान बिरला वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे। वे केशवरायपाटन में मकान धंसने के कारण हुई सात व्यक्तियों की मृत्यु के मामले में परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना भी व्यक्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *