राजनीति

कोरोना से लड़ने के लिए बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने दान किये 50 लाख रुपये

दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड -19 के प्रकोप के बीच और संकट की इस घड़ी में कई परोपकारी और उद्योगपति कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। नेक कार्य की इस सूची में शामिल होने वाला नाम है उत्तर-पश्चिम दिल्ली से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद (लोकसभा) श्री हंस राज हंस का।
दिनांक 26 मार्च, गुरुवार, को उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी को लिखे एक पत्र में हंस राज हंस ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये की राशि का अहम योगदान देने की इच्छा जताई थी।

पत्र में लिखा गया है ‘उत्तर पश्चिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे डिस्पेंसरियों, एरिया सैनिटाइजेशन और अस्पतालों में मरीजों के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचे के प्रावधान, चिकित्सा उपकरण, दवाओं और उपचार के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आयुक्त वर्षा जोशी ने ट्विटर के माध्यम से हंस राज हंस के इस नेक कार्य की सराहना की है। उन्होंने लिखा है, ‘हमारे माननीय सांसद श्री हंस राज हंस ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक प्रावधानों व् उपकरणों लिए अपने सांसद फंड से पचास लाख की राशि का योगदान दिया है। इस सहयोग के लिए धन्यवाद सर। यह हमें आपातकालीन आवश्यकताओं की व्यवस्था करने में एक लंबा रास्ता तय करने में मदद करेगा।’
गौरतलब है कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। चीन, इटली और अमेरिका जैसे देश इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं। ऐसे में भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अभी तक देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 हो चुकी है और कुल 724 लोग इससे संक्रमित हैं।
ज्ञात हो कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देशव्यापी 21 दिन के सम्पूर्ण लॉकडाउन का आह्वान किया था। उम्मीद है कि इस पहल से आने वाले समय में भारत में कोविड-19 वायरस के संक्रमण में कमी आएगी और देश इसे हराने के बाद एक सफल योध्दा के रूप में उभरेगा। इन सब के बीच समाज के कई परोपकारी लोग गरीब और निम्न वर्गों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हंस राज जैसे अन्य लोगों की अभी सख्त जरूरत है। इससे कोरोना से लड़ने में मदद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *