राजनीति

विपक्ष की आंखों में खटकने लगा है कोटा का अभूतपूर्व विकास कार्य : धारीवाल

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
कोटा में यातायात की सुगमता मूलभूत सुविधाओं और कोटा टूरिस्ट सेंटर बनाने के लिहाज से चल रहे 3000 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्टस को देखकर विपक्ष बौखला रहा है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कोरोना काल में जहां राज्य सरकार अति संवेदनशीलता के साथ अपना फर्ज निभा रही है। चिकित्सा सुविधाओं में लगातार संसाधनों की बढ़ोतरी की जा रही है। आमजन से जुड़े विकास के मुद्दों को भी पूरा किया जा रहा है।
धारीवाल ने कहा विपक्ष को यह विकास और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं आंखों में चुभ रही है और विपक्ष बौखला रहा है क्योंकि विपक्ष के पास उनकी सरकार में करवाए गए कार्य बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए विपक्ष सिर्फ जनता को भ्रमित करने की नाकाम कोशिश कर रहा है लेकिन जनता सब जानती है किए विकास उनकी आने वाली पीढ़ियों को भी फायदा पहुंचाता रहेगा।
धारीवाल ने कहा सभी प्रोजेक्ट तय वक्त पर पूरे होंगे जिस से कोटा की भविष्य मैं ना सिर्फ यातायात की सरल सुलभ सुविधा शहर वासियों को मिलेगी बल्कि बुनियादी सुविधाओ का भी भविष्य के लिए व्यवस्थित तरीके से आमजन को फायदा मिलेगा।

  • भाजपा योजनाओं को नकार दिया

मंत्री धारीवाल ने कहा बीजेपी सरकार के वक्त लाई गई आवसीय योजनाएं बिना तैयारी के लॉन्च किए जाने से योजनाएं दम तोड़ गई। भाजपा राज में लाई गई योजनाओं मे आवेदकों से ना सिर्फ दरे ज्यादा वसूलने की योजना थी बल्कि मूलभूत सुविधाएं भी विकसित नहीं किए जाने से आवेदकों को आज भी पछतावा हो रहा है। बिना व्यवस्थित प्लानिंग के ही योजनाएं लागू किए जाने से कांग्रेस राज में भी उन योजनाओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया लेकिन जनता ने ही योजनाओं को नापसंद किया और रूचि नहीं दिखाई। मंत्री धारीवाल ने बयान जारी कर कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के वक्त अगर योजनाओं को व्यवस्थित और सुविधाओं के साथ लांच किया जाता तो आमजन को राहत मिलती लेकिन अब कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग में ना सिर्फ जनता का विश्वास नगर विकास न्यास के प्रति बढ़ा है बल्कि शहर में भूखंडों की बेतहाशा हो रही बढ़ोतरी पर भी नगर विकास न्यास की योजनाएं नियंत्रण कर रही है।

  • विकास और आमजन का आशियाने का सपना

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि राजस्थान सरकार का लक्ष्य है कि विकास के साथ-साथ आमजन के आशियाने के सपने को पूरा करने के प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए कोटा में कांग्रेस सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ ना सिर्फ विकास के बड़े प्रोजेक्टस को पूरा कर शहर को प्रगति के पथ पर ले जा रही है वहीं विभिन्न आवासीय योजनाओं को लांच कर आमजन के आशियाने के सपने को भी पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।
मंत्री धारीवाल ने बयान जारी कर कहा है कि कोटा में जिन आवासीय योजनाओं को लांच किया जा रहा है उससे पूर्व मूलभूत सुविधाओं को करोड़ों खर्च कर पहले विकसित किया जा रहा है। आवश्यक सूचनाओं के प्रति आमजन का रुझान और सरकार की योजनाओं में विश्वास में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *