सामाजिक

त्रिवेणी कला संगम में पिनाकी रंजन बेरा की एकल कला प्रदर्शनी “क्रिएटिव स्पार्क” आयोजित

दिल्ली। दुनिया भर में मशहूर कलाकार पिनाकी रंजन बेरा की एकल कला प्रदर्शनी “क्रिएटिव स्पार्क” का आयोजन 12 अप्रैल से 21 अप्रैल 2019 तक नई दिल्ली में 205, तानसेन मार्ग पर स्थित त्रिवेणी कला संगम में किया गया। यह प्रदर्शनी 12 अप्रैल से 21 अप्रैल 2019 तक रोजाना सुबह 11 बजे शुरू हुई और रात 8 बजे समाप्त होती हुई। पिनाकी रंजन बेरा की पेंटिग्स कुदरती जिंदगी के तमाम स्वाद, पहलुओं और विभिन्न रंगों की झलक से लोगों को रूबरू कराने के लिए कई आकार और डिजाइन पर फोकस करती है। उनकी पेंटिग्स में पाए जाने वाले आकार या ढांचे कुदरत की शुद्ध और स्वाभाविक रचनाओं से लिए गए हैं।
पिनाकी अपनी पेंटिग्स पर ब्रश को काफी आजाद ख्याल से उन्मुक्त होकर चलाते हैं। यह खूबी उनकी हरेक पेंटिंग में दिखाई देती है। पिनाकी की पेटिंग्स उनकी कला से आगे बढ़कर जिंदगी की हकीकत के अछूते सार तत्व से हमें रूबरू कराती है। इससे उनकी कला का महत्व हमें पेंटिंग की सरहदों के बाहर भी नजर आता है। जब वह बड़े कैनवास पर अपनी कलाकारी के जौहर दिखाते हैं तो उनकी पेटिंग काफी बारीकी और गहराई से विषय को उभारकर कला के कद्रदानों को चित्रकारी के वास्तविक अर्थ से परिचित कराती है।
बेरा अपने कैनवास के हर रंग का चुनाव बेहद सावधानी से करते है। उन्होंने कहा, “मेरी ज्यादातर पेंटिग्स में मेरे कैनवास का हिस्सा एक ही रंग का होता है, जिसमें मैं किसी तरह की प्राकृतिक छटा और दृश्य को एक ही रंग और उस रंग में शामिल अनगिनत भाव-भंगिमाओं से उभारता हूं।“
बेरा ने कहा, “मेरी पेंटिग में इस्तेमाल होने वाले प्रत्येक मिथक अलग-अलग होते हैं। मैं हर पेटिंग में अपनी कल्पनाशक्ति का प्रयोग कर स्वतंत्र रूप से अलग-अलग ढंग से नदी, पहाड़ों और झरनों को आकार देता हूं। में जोश, जुनून और बेहद आत्मीयता के साथ किसी विषय की गहराई में डूबकर पेटिंग करता हूं। कोई भी व्यक्ति इस प्राकृतिक सुंदरता का वैभव और शोभा मेरी चित्रकारी में देख सकता है। मेरा मानना है कि जब कोई भी आर्टिस्ट अपने दिल की अंदरूनी आवाज के कंपन से प्रभावित होकर पेंटिंग करता है तो उसमें ऐसी बेमिसाल सुंदरता दिखाई देती है, जिसका कोई ओर या छोर नजर नहीं आता।“
बेरा ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल के करकमलों से स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने भारतीय कला और संस्कृति संवर्धन पुरस्कार भी प्राप्त किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने चित्रकला के क्षेत्र में न केवल देश में कई इनाम जीते हैं, बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल किए हैं। वह इन दिनों भारत और विदेश में अपनी पेटिंग्स की प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे हैं। घरेलू और विश्व स्तर पर पेंटिग्स के शो में उनकी भागीदारी ने कलाकार के रूप में उनकी प्रतिभा और करियर में एक्सट्रा स्पार्क पैदा किया है।
पिनाकी रंजन बेरा की पेंटिंग की एकल प्रदर्शनी “क्रिएटिव स्पार्क” में बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। नसरीन ने कहा, “मैं पिनाकी को चित्रकला की इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में कला के कद्रदानों के बीच यह प्रदर्शनी सुपरहिट रहेगी।“
पेंटिग्स, आर्ट और कल्चर में बेहद दिलचस्पी रखने वाले कला प्रशंसक श्री मनोज शर्मा इस प्रदर्शनी के आयोजन से काफी खुश नजर आए। श्री मनोज शर्मा ने कहा, “चित्रकला का शौकीन व्यक्ति और कद्रदान होने के नाते मैंने सोलो आर्ट शो “क्रिएटिव स्पार्क” को पहले भी देखा है। पिनाकी की कलाकारी वाकई काफी शानदार है। मैं अपनी जुड़वां बेटियों, ट्यूलिप और त्विशा को अपने साथ प्रदर्शनी दिखाने लाया हूं, जिससे वह भी देश के महान कलाकारों की बेहतरीन कला के अनगिनत रूपों से रूबरू हो सके और रंगों की दुनिया से परिचित हो सकें।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *