खेल

पटना में जजों ने खेला दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट

पटना। बिहार में पहली बार जजों का दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट पटना के सेक्रेटेरियट स्पोर्ट्स कलब में संपन्न हो गया। बिहार न्यायिक सेवा संघ (बीजेएसए) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा द्वारा कल किया गया था जिसमें विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरुण कुमार द्वारा आज किया गया।
बीजेएसए के सचिव और जमुई व्यवहार न्यायालय के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह उपन्यायाधीश अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस इस टूर्नामेंट में कुल 50 प्रतिभागियों (पुरुष और महिला) ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल में न्यायिक अधिकारी शहाब कौसर विजेता और संजीव पांडेय रनर, पुरुष युगल के विजेता संजीव पांडेय एवं मिथिलेश कुमार और रनर डीएन भारद्वाज एवं नितेश कुमार, मिश्रित युगल के विजेता सारा कौसर एवं मिथिलेश कुमार और रनर प्रियशेखर एवं अजित कुमार सिंह घोषित किए गए थे।
पुरस्कार देने के अवसर पर न्यायमूर्ति अरूण कुमार ने खेल और उसके फायदे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ मन रहता है तथा खेल इससे मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *