खेल

भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अन्तर्गत ऊना जिला में बहुउद्देशीय स्टेडियम का निर्माण : वीरेन्द्र कँवर

हिमाचल । हिमाचल प्रदेश सरकार अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय बंगाणा जिला ऊना में केन्द्रीय सरकार द्वारा खेलो इंडिया योजना के अन्तर्गत वित्पोषित 631-62 लाख रुपये के लागत से एक बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण कर रही है।
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्री वीरेन्द्र कँवर ने बताया की ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्र के मेधावी खिलाड़ियों को अपने घर द्वार पर बेहतर खेल सुविधायें प्रदान करने के लिए राज्य में अपने तरह के इस अनूठे हाई टेक स्टेडियम को लगभग 2475-46 वर्ग मीटर क्षेत्रफल ने निर्मित किया जा रहा है जिसमे से 730-18 वर्ग मीटर क्षेत्रफल बेसमेंट और 1745-28 वर्ग क्षेत्रफल ग्राउंड फ्लोर पर निर्मित किया जायेगा।
उन्होंने कहा की इस प्रतिष्ठित इंडोर खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए फरबरी माह में टेण्डर प्रक्रिया पूरी करके अवार्ड लेटर स्वीकृत कर दिया गया है तथा निर्माण एजेंसी पूरी तेजी से इस स्टेडियम का निर्माण कार्य कर रही है। उन्होंने इस इंडोर स्टेडियम से ऊना जिला के अतिरिक्त पड़ोसी हमीरपुर और काँगड़ा जिला के होनहार खिलाडियों को विश्व स्तरीय ढाँचागत प्रदान की जाएँगी ताकि इस क्षेत्र के युवा अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। ग्रामीण बिकास मंत्री श्री वीरेन्द्र कँवर ने बताया की इस इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी, खो-खो और एथेलेटिक्स के कोर्ट्स बिकसित किये जा रहे हैं तथा पूरे इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य वर्ष 2023 तक पूरा कर लिया जायेगा और स्थानीय युवाओं में लोकप्रिय खेलों के कोर्ट्स को प्राथमिकता के आधार पर दिसम्बर 2022 तक निर्मित कर लिया जायेगा तथा इन कोर्ट्स के निर्माण को गति देने के लिए युवा सेवाएं खेल विभाग और लोक निर्माण बिभाग के उच्च अधिकारियों के शीघ्र ही बैठक आयोजित की जा रही है।
इस इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों को ड्रैसिंग रूम, योग, मैडिटेशन हॉल फिटनेस सेन्टर, जूस बार, पीने के पानी, शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधायें प्रदान की जाएँगी। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिआ आगामी दिसम्बर तक आरम्भ में पांच कोच तैनात कर देगा ताकि इंडोर स्टेडियम में बने कोर्ट्स का उपयोग शुरू किया जा सके जिससे ग्रामीण स्तर पर युबओं में खेलों के प्रति रुझान पैदा किया जा सके।
इस स्टेडियम में वर्ष भर स्कूल और कालेजों के जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल मुकाबलों को आयोजित किया जायेगा ताकि युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित रखा जा सके। दर्शकों और खिलाड़िओं को पार्किंग सुबिधा प्रदान करने के लिए दो एकड़ भूमि में पार्किंग स्थल विकसित किया जायेगा।
राज्य के ग्रामीण बिकास मंत्री श्री वीरेन्द्र कँवर ने बताया की एशियाई, ओलिम्पिक्स और अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुके हिमाचली दिग्गज खिलाडियों को इस इंडोर स्टेडियम से जोड़ा जायेगा ताकि उन्हें एक आकर्षक पैकेज प्रदान किया जा सके और उनके अनुभबों का फायदा युबा प्रतिभाबान खिलड़ियों को मिल सके।
उन्होंने कहा की पिछले कुछ बरसों में ऊना जिला की जनसँख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है लेकिन इसके मुकाबले में खेल सुविधाओं में बिस्तार नहीं किया गया है तथा इस स्टेडियम से लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने में मदद मिलेगी।
राज्य के ग्रामीण बिकास मंत्री श्री वीरेन्द्र कँवर ने बताया की विभिन्न खेल मुकाबलों में भाग लेने वाले एथलीट्स/खिलाड़ियों के चयन में सरकार पूरी पारदर्शिता बरत रही है जिससे अब हिमाचली खिलाडी खेल मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करके राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की निचले हिमाचली क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कभी कमी नहीं रही लेकिन बेहतर ट्रेनिंग और सुबिधाओं के अभाव में वह लाइमलाइट में नहीं आ सके तथा इस इंडोर स्टेडियम से अब खेल प्रतिभाओं को निखारने और तराशने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा की स्थानीय खिलाड़िओं को मेंटोर करने के लिए ट्रेनर्स और एक्सपर्ट्स तैनात किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *