टेक्नोलॉजी

सैमसंग ने 5वीं जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 लॉन्च किए

नई दिल्ली। आज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने पाँचवीं जनरेशन के फोल्डेबलः Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 की घोषणा की। उद्योग में इनके अग्रणी फॉर्म फैक्टर हर यूज़र को स्लीक व कंपैक्ट डिज़ाईन, अनेकों कस्टमाईज़ेशन के विकल्पों, और शक्तिशाली परफॉर्मेंस के साथ अद्वितीय अनुभव प्रदान करेंगे।
इन स्मार्टफोंस में नए फ्लेक्स हिंज़ ने फोल्डेबल अनुभव को बहुत उत्तम बना दिया है। ये डिवाईस कैमरा की असाधारण क्षमताएं, जैसे फ्लेक्सकैम पेश करती है, ताकि यूज़र क्रिएटिव एंगल से फोटो ले सकें। शक्तिशाली प्रदर्शन और Galaxy के लिए लेटेस्ट प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाईल प्लेटफॉर्म की मदद से ऑप्टिमाईज़्ड बैटरी के साथ सैमसंग Galaxy Z series ने स्मार्टफोन की सीमाओं को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है, फिर चाहे वह खुला हुआ हो या फोल्डेड।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ मोबाईल एक्सपीरियंस बिज़नेस, टीएम रोह ने कहा, ‘‘सैमसंग मानक स्थापित करते हुए और अनुभव में निरंतर सुधार करते हुए फोल्डेबल्स के साथ मोबाईल उद्योग में क्रांति लेकर आ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि वो लोगों की पसंद के अनुरूप ऐसा अनुभव प्रदान करते हैं, जो उन्हें किसी और डिवाईस में नहीं मिल सकता। Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 सैमसंग की लेटेस्ट डिवाईस हैं, जो इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी द्वारा हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती हैं।’’
Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 को वाटर रज़िस्टैंस के लिए आईपीएक्स8, आर्मर एलुमीनियम फ्रेम और टूट-फूट से सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ ज्यादा टिकाऊ बने रहने के लिए डिज़ाईन किया गया है।
Galaxy Z Flip 5 में नया फ्लेक्स विंडो है, जो पिछली जनरेशन के मुकाबले 3.78 गुना बड़ा है। यह सैमसंग Galaxy स्मार्टफोन में अब तक का सबसे बेहतर कैमरा अनुभव प्रदान करता है। यूज़र्स रियर कैमरा द्वारा उच्च गुणवत्ता की सेल्फी ले सकते हैं, और फ्लेक्सकैम के साथ क्रिएटिव एंगल्स से खूबसूरत हैंड्सफ्री फोटो ले सकते हैं। इसमें बेहतर नाईटोग्राफी क्षमताएं दी गई हैं, जो वातावरण की लाईटिंग की परिस्थितियों में फोटो और वीडियो को ऑप्टिमाईज़ कर देती हैं। इसके डिजिटल 10एक्स ज़ूम की मदद से दूर से भी स्पष्ट फोटो मिलते हैं।
Galaxy Z Fold 5 अब तक के सबसे थिन और लाईट फोल्ड में इमर्सिव और विशाल स्क्रीन एवं लंबी चलने वाली बैटरी प्रदान करता है। Galaxy Z Fold 5 कहीं भी आसानी से ले जाया सकता है, जो Galaxy जैड सीरीज़ में सबसे शक्तिशाली परफॉर्मेंस प्रदान करता है। Galaxy जैड फोल्ड अपने मजबूत, बड़ी स्क्रीन के अनुभव द्वारा दैनिक उत्पादकता में परिवर्तन लाने में अग्रणी रहा है, और मल्टी विंडो एवं ऐप्प कंटीन्युइटी से विस्तृत फीचर्स, जैसे टास्कबार, ड्रैग एंड ड्रॉप, और थर्ड पार्टी ऐप्स तक विकसित हो गया है। इसमें एस पेन को भी फाईन ट्यून किया गया है ताकि Galaxy Z Fold 5 में लिखने का भी बेहतरीन अनुभव मिल सके। ये फीचर और टूल्स मिलकर बड़ी स्क्रीन पर शक्तिशाली प्रोडक्टिविटी प्रदान करते हैं, और यूज़र्स को कहीं भी बैठकर महत्वपूर्ण काम पूरे करने में समर्थ बनाते हैं।
Galaxy की सबसे बड़ी स्क्रीन पर यूज़र्स को गेमिंग का शानदार अनुभव प्रदान करते हुए Galaxy का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाईल प्लेटफॉर्म ग्राफिक्स में सुधार कर आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस का उपयोग करता है, ताकि डाईनैमिक गेमिंग और मल्टी-गेम फंक्शनलिटी का अनुभव मिल सके। Galaxy Z Fold 5 अपने आधुनिक कूलिंग सिस्टम के साथ बड़े से बड़े गेमिंग सत्र संभाल सकता है, जिसमें कम लैग और परफॉर्मेंस में कोई भी कमी लाए बिना हीट ज्यादा सुगमता से वितरित हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *