टेक्नोलॉजी

चंद मिनटों में ऐसे करें करप्ट पेनड्राइव को रिकवर

लगभग हर व्यक्ति अपना अहम डाटा, फोटोज, वीडियोज आदि को अपनी पेनड्राइव में रखता है, पर तब क्या हो जब आपकी पेनड्राइव करप्ट हो जाए और आपके पास उसे ठीक करने का कोई उपाय भी न हो। क्या हुआ ये सोचकर ही परेशान हो गए न आप। अरे अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आएं हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप अपनी करप्ट पेनड्राइव को रिकवर कर सकते हैं।

ऐसे करें करप्ट पेनड्राइव को रिकवर…

  • सबसे पहले अपनी पेनड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट कर दें।
  • अब अपने कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर जाएं और राइट क्लिक कर दें।
  • आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएंगे जिसमें से आपको क्लिक कमांड प्रमोप्ट पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके पीसी पर एक सीएमडी विंडो ओपन होगी जिसमें आपको डिस्कपार्ट टाइप करना होगा और एंटर प्रेस करना होगा।
  • अब जो भी डिवाइस आपके पीसी से कनेक्ट हैं वो सभी आपको यहा दिखाई देंगी।
  • यहां से अपनी पेनड्राइव की डिस्क को सेलेक्ट कर एंटर करें।

(नोट : ध्यान रहे कि आप बिल्कुल सही डिस्क नंबर को सेलेक्ट कर रहे हैं, अगर ऐसा नहीं होता है तो आपका इंटरनल हार्ड ड्राइव भी फॉर्मेट हो सकती है। कुछ भी सेलेक्ट करने से पहले उसे पूरी तरह जांच लें या हो सके तो उस नंबर या सिंबल को कहीं नोट कर लें।)

  • अब आपको क्लिक टाइप पर टैप करना है और फिर पार्टीशन प्राइमरी टाइप करना है।
  • फिर एक्टिवेट टाइप कर दें और उसके बाद पार्टीशन 1 को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद फॉर्मेट एफएस-एफएटी32 टाइप करें और एंटर कर दें।
  • बस चंद मिनटों में ही फॉर्मेट प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • इसके बाद अगर आप 4 गीगाबाइट्स से बड़ी फाइल लेना चाहते हैं तो एनटीएफएस टाइप करें।
  • मेमोरी फॉर्मेट होते ही आपकी पेनड्राइव रिकवर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *