व्यापार

केपीटीएल को 1288 करोड़ के दो वर्क ऑर्डर

मुंबई। कल्पतरू पॉवर कंपनी की ओर से बताया गया कि कंपनी को 1, 288 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को यह ऑर्डर्स पॉवर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर सेगमेंट के लिए मिले हैं। सोमवार को कल्पतरू पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड ने बाजार नियामक को सूचित किया है कि कंपनी को पॉवर तथा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 1, 288 करोड़ रुपये के नये ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। इसके तहत कंपनी के ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्युशन बिजनेस को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 771 करोड़ रुपये का ऑर्डर्स प्राप्त हुए हैं, जबकि ऑईल एंड गैस बिजनेस सेमगेंट को 517 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। बता दें कि कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) बिजली और बुनियादी ढांचा अनुबंध क्षेत्र में एक प्रमुख वैश्विक ईपीसी खिलाड़ी है। कंपनी ने बताया कि 1, 288 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर्स को निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। केपीटीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनीष मोहोट ने कहा कि हम अपने टी एंड डी और ऑयल एंड गैस व्यवसाय में नए ऑर्डर पाने से खुश हैं। वर्ष के दौरान कंपनी को मिले वर्क ऑर्डर्स से कंपनी अपने सतत और लाभदायक विकास लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। कंपनी वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान अपने राजस्व और मार्जिन टार्गेट को भी हासिल करने के लिए आश्वस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *