हलचल

‘राष्ट्रीय हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच’ के संस्कृति सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने अजय शास्त्री

नई दिल्ली। राष्ट्र की एकता और अखंडता पर कार्य कर रही सामाजिक संस्था ‘राष्ट्रीय हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच’ द्वारा फिल्म निर्माता/निर्देशक अजय शास्त्री जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति सभा के पद से मनोनीत किया गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति सभा का पद सँभालते ही शास्त्री जी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच’ जात-पात, भेद-भाव से ऊपर उठकर कार्य कर रही है। इस संस्था के साथ जुड़कर मुझे खुद गर्व महसूस हो रहा है कि मुझे इस काबिल समझा गया कि मुझे संस्कृति सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए, और आज ये वक्त आ ही गया जब मुझे ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति सभा’ से मनोनीत किया गया। मैं ‘राष्ट्रीय हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच’ के अध्यक्ष इरफान आदिल शाह और राष्ट्रीय संरक्षक हाजी निसार मलिक के साथ समस्त पदाधारियों का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। आपको बता दूँ कि इस संस्था का सिर्फ और सिर्फ एक ही मकसद है कि लोग जात-पात को भूलकर इंसान बने और हर इंसान के दिल में इंसानियत कायम हो। क्योंकि हम एक ही पिता के दो संतान हैं।
अल्लाह हो या राम, गीता हो या कुरान,
करें विकास मिल-जुलकर हम, दुनिया में चमके हिंदुस्तान,
गरीब रहे न देश में कोई, हर कोई बने धनवान,
ऐसा देश बनाये हम, ये हैं ‘राष्ट्रीय हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच’ का पैगाम।
ये संस्था हिन्दू-मुस्लिम की एकता का प्रतीक है। इस संस्था में कोई हिन्दू-मुस्लिम नहीं है सभी भाई-भाई हैं।
इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान आदिल शाह, राष्ट्रीय सचिव आदिल शाह, राष्ट्रीय संरक्षक हाजी निसार मलिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद अहमद सैफी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कारी खलील, उत्तर प्रदेश प्रभारी इशरत अली सैफी, उत्तर प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मुमतियाज मलिक, बिजनौर जिला उपाध्यक्ष कमाल, बिजनौर नगर अध्यक्ष नासिर बास्टा, उत्तर प्रदेश सचिव पवन शर्मा, राष्ट्रीय सदस्य फख़रुद्दीन सैफी, अमरोहा जिला अध्यक्ष अकरम कुरैशी के साथ फिल्म निर्माता महिपाल हरसोलिया व फिल्म निर्माता शैलेन्द्र सिंह व समाजसेवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *