हलचल

गुरु नानक पब्लिक स्कूल में डेंटल हेल्थ केयर कैंप का आयोजन

नई दिल्ली। लिओ दी क्रुसेडर क्लब व गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी नई दिल्ली के सहयोग से लोगों मे दांतों की सुरक्षा और उनकी देखभाल के लिए एक कैंप लगाया गया जिसमें क्लोब डेंटल क्लीनिक में पूर्ण भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का आरंभ शबद गुरबाणी से किया गया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने स्वागत भाषण दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मुस्कुराहट एक महान उपहार है और किसी को भी सुंदर बनाने के लिए मुस्कान अपना भूमिका निभाती है। मुस्कान हमें सुंदर बनाती है और आवश्यक है की दातों का ख्याल व उनकी सही देखभाल की जाए।
इस अवसर के पर मुख्य अतिथि श्री गौरव गुप्ता चार्टर प्रेसिडेंट आफ लायंस क्लब दिल्ली वेज तथा राजस्थानी अकादमी के प्रेसिडेंट तथा तथा लायंस हॉस्पिटल के ट्रस्टी थे। वैलनेस कंसलटेंट श्री संजीव गोयलभी इस अवसर पर उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य डॉ एस एस मिन्हास इस बात में विश्वास करते हैं कि विद्यार्थियों को जीवन की यथार्थ परिस्थितियों को समझने का अवसर दिया जाना चाहिए। यह सराहनीय है कि विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में बड़े जोश व उत्साह दिखाया। लियो द क्रूसेडर क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मनीत कौर ने भी बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को संपूर्ण करने मे रुचि दिखाई। मनदीप सिंह , डॉ महक और सरदार हरमनदीप सिंह ने बहुत से लोगों का डेंटल चेकअप किया लियो दि क्रूसेडर क्लब लायंस क्लब इंटरनेशनल का एक छोटा ग्रुप है जो पिछले चार-पांच वर्षों से प्रधानाचार्य डॉ एसएस मिन्हास के नेतृत्व में कार्य रत है जिसने स्कूल में कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। श्री गौरव गुप्ता ने प्रधानाचार्य डॉ एसएस मिन्हास को एक बैज भेंट स्वरूप प्रदान किया डॉक्टर एसएस मिन्हास ने गुरु नानक फुलवारी की ओर से डॉ हरमनदीप सिंह, डॉक्टर महक और सरदार मनदीप सिंह को उपहार प्रदान किए यह कैंप अभिभावकों, विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के लिए लगाया गया।
उपस्थित लोगों का डेंटल चेकअप किया गया उन्हें दांतों की देखभाल के हेतु ब्रश करने के तरीके, तंबाकू के प्रयोग से दांतों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *