राजनीति

पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने लाॅन्च किया नेता ऐप

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज राजधानी स्थित अपने आधिकारिक निवास में अपनी तरह के पहले टेक्नोलाॅजी प्लेटफाॅर्म का लाॅन्च किया है, जिसके माध्यम से मतदाता अपने राजनैतिक प्रतिनिधियों को रेटिंग दे सकेंगे। नेता ऐप राजनेताओं की जवाबदेही को सुनिश्चित करेगा और बताएगा कि मतदाता एक राजनेता के काम को किस तरह आंक रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व चुनाव आयुक्त, श्री एस. वाय. कुरैशी, श्री नासिम जैदी, श्री अश्विनी कुमार (भारत के पूर्व कानून मंत्री), श्री मुरली मनोहर जोशी (सांसद एवं पूर्व मानव संसाधन मंत्री), श्री शिवराज पाटिल (भारत के पूर्व गृहमंत्री), श्री विजय संपल (सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्री) लाॅन्च के मौके पर मौजूद थे।
देश के राजनैतिक परिवेश पर गहरी छाप छोड़ना नेता ऐप का उद्देश्य है। ऐप आम जनता को अपने विधायकों एवं सांसदों को रेटिंग देने का मौका प्रदान करेगा, इसके माध्यम से देश के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी समय मतदाताओं की संवेदनाओं को आंका जा सकता है। नेता ऐप नए नेताओं को अपनी लोकप्रियता प्रदर्शित करने तथा राजनैतिक दलों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का मौका भी देगा। ऐप मौजूदा पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने में सक्षम बनाएग। क्योंकि वे उम्मीदवार जो चुनाव लड़ना चाहते हैं, अपने निर्वाचन क्षेत्र से 1000 वोट जुटा कर ऐप के साथ जुड़ सकते हैं। अगर मतदाताओं के साथ उनका कनेक्शन अच्छा है और उन्हें अच्छा वोट शेयर मिल रहा है, तो संभव है कि राजनैतिक दल उन्हें टिकट के लिए संपर्क करें, क्योंकि वे ऐप पर आम जनता की राय देख सकते हैं।
लाॅन्च के मौके पर दर्शकों को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘मैं नेता ऐप से जुड़ी टीम को बधाई देता हूँ, उनका ऐप मतदाताओं को जरूरी जानकारी देता है, पारदर्शी रेटिंग प्रणाली के माध्यम से राजनेताओं का परफोर्मेन्स आंकता है और पार्टी को अच्छे टैªक रिकाॅर्ड वाले उम्मीदवार चुनने मंे मदद करता है। मेरे लिए यह प्लेटफाॅर्म एक अनूठी पहल है जो लोकतंत्र को नई उंचाईयों पर लेकर जाएगा।’’
दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारे जैसे लोकतंत्र में ऐसे बहुत से लोग हैं जो लोकतंत्र के बड़े आकार के कारण अपने प्रतिनिधियों से नहीं मिल पाते। ऐसे माहौल में नेता ऐप उन्हें अपने प्रतिनिधियों के साथ जुड़ने तथा उनके काम पर अपनी प्रतिक्रिया देने का अवसर प्रदान करेगा। इससे मिली प्रतिक्रिया के द्वारा राजनैतिक दल अपने नेताओं के परफोर्मेन्स को आंक सकेंगे और फैसला ले सकेंगे कि उन्हें कौनसे उम्मीदवारों को टिकट देनी चाहिए।’’
पिछले आठ महीनों में देश के सभी 543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और 4120 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.5 करोड़ से ज्यादा मतदाता पहले से अपने स्थानीय नेताओं को रेटिंग दे चुके हैं, उनकी समीक्षा कर चुके हैं। एंड्रोइड, आईओएस और वेब के लिए उपलब्ध यह ऐप 16 भाषाओं में मौजूद हैै। देश के सभी क्षेत्रों, खासतौर पर दूर-दराज के ग्रामीण लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए नेता ऐप कई माध्यमों का इस्तेमाल करता है जैसे आईवीअर काॅल, एसएमएस और यहां तक कि आॅफलाईन एक्टीवेशन। यह आशावादी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से राजनीति से जुड़े आंकड़े जुटाता है।
नेत ऐप के संस्थापक प्रथम मित्तल के अनुसार‘‘हम श्री प्रणब मुखर्जी के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारी इस पहल को अपना समर्थन प्रदान किया है। इस ऐप के लाॅन्च के लिए उनसे बेहतर कोई और व्यक्ति नहीं हो सकता। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र केे लिए ऐसा प्लेटफाॅर्म जरूरी है जहां हम मतदाता अपने राजनेताओं को रेटिंग दे सकें, उनसे सवाल कर सकें। नेता ऐप कुछ ऐसा ही करने जा रहा है। हमें उम्मीद है कि 2019 के चुनाव से पहले करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता नेता ऐप के साथ जुड़ जाएंगे।’’
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री एस. वाय. कुरैशी ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है हमारे युवा अच्छे प्रशासन एवं नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए इस तरह की पहलों को अंजाम दे रहे हैं। यह प्लेटफाॅर्म वार्ता एवं जवाबदेहिता को सुनिश्चित करेगा, बड़ी संख्या में लोगों को अपने राजनेताओं के बारे में गंभीरता से सोचने में सक्षम बनाएगा और इस तरह हमारे लोकतंत्र को सशक्त बनाएगा।’’
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री नासिम जैदी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आधुनिक तकनीक लोकतंत्र को नया आकार दे सकती है। यह देखकर अच्छा लगता है कि कैसे नेता ऐप की टीम ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर भारतीय राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया है। नेता ऐप जैसे आधुनिक उपकरण, स्मार्टफोन के इस युग में लोकतंत्र के कामयाब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *