सामाजिक

“पीआर गुरु” के मनोज कुमार शर्मा सुप्रीम नेशनल एक्सिलेंसी अवॉर्ड 2019 से सम्मानित

दिल्ली। भारत के उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र के आतंकवाद निरोधक अपराध और भ्रष्टाचार मोर्चे की ओर से शुक्रवार को “अगेंस्ट टेररिज्म इवेंट एंड सुप्रीम नेशनल एक्सिलेंसी अवॉडर्स 2019” के पुरस्कार समारोह का आयोजन नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित आर्य ऑडिटोरियम में प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह का आयोजन भारत की मशहूर पेज-3 मैगजीन ग्लैमरस के सहयोग से किया गया।
पुरस्कार समारोह में “गदर” और “कहो ना प्यार है” फेम बॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री अमिषा पटेल ने पीआर गुरु के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रबंध निदेशक मनोज कुमार शर्मा को अगेंस्ट टेररिज्म इवेंट्स एंड सुप्रीम नेशनल एक्सिलेंसी अवॉडर्स 2019 से सम्मानित किया।
पीआर गुरु के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार शर्मा को यह सम्मान समाज के दबे-कुचले वर्ग की सहायता करने और विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर तेजाब के हमले से पीड़ित महिलाओं, पति की ओर से छोड़ी गई गई महिलाओं, एनआरआई पति की ज्यादती का शिकार हुई महिलाओं और रिटायर्ड आर्मी पेंशनर्स की तकलीफों को समाज के सामने उभारने और उनका बेजोड़ समाधान पेश करने के लिए दिया गया।
इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कहा, “आज कई स्तरों पर समस्याओं और कठिनाइयों से जूझ रहे समाज के दबे-कुचले, पीड़ित और शोषित वर्ग की सहायता के लिए सोसाइटी के ऐसे लोगों को सामने आने की जरूरत है, जो इस पीड़ित वर्ग की बिना किसी अपेक्षा और पुरस्कार की चाहत के सहायता कर सकते हों। आज हमारा समाज जाने-अनजाने निश्चित रूप से स्वार्थ के दलदल में धंसता जा रहा है। इस समय ऐसे लोगों की जरूरत है, जो बिना किसी स्वार्थ के समाज के दबे-कुचले, पीड़ित और शोषित वर्ग की सहायता कर सकें। मैं इस पुरस्कार समारोह का हिस्सा बनकर काफी प्रसन्न हूं।“
पीआर गुरु के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार शर्मा ने कहा, “समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करने की प्रेरणा और संस्कार मुझे अपने माता-पिता और पत्नी से मिला है। पीआर एजेंसी का काम शुरू करते ही मैंने अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए समर्पित भाव से काम करना शुरू कर दिया है। मैंने अपने करियर में कई शोषित महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया और उनकी समस्याओं को समाज के सामने उभारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। केवल इतना ही नहीं, मैं नियमित रूप से रिटायर्ड आर्मी अफसरों की समस्याओं को उचित प्लेटफॉर्म और सरकार तक पहुंचाने का काम करता हूं। इसमें मुझे किसी से किसी तरह के पुरस्कार की आशा नहीं है। यह काम मैं निजी अंदरूनी प्रेरणा से करता रहा हूं और करता रहूंगा।“
पुरस्कार समारोह में आंतकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ समाज में जागृति लाने की दिशा में काम कर रही विशिष्ट हस्तियों और संस्थाओं को भी सुप्रीम नेशनल एक्सिलेंसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह के आयोजक आतंकवाद निरोधक अपराध और भ्रष्टाचार मोर्चे के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय बॉलिवुड प्रमोटर एंड ऑर्गनाइजर हरप्रीत सिंह टोनी ने कहा, “आज ऐसे परोपकारी लोगों की बहुत जरूरत है, जो स्वार्थ की बुनियाद पर खड़ी हमारी सोसाइटी में निस्वार्थ भाव से काम करने में पीछे न रहें। मुझे खुशी है कि आज भी इस तरह के लोग मौजूद हैं। हमारी संस्था नियमित रूप से उन व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों और संस्थाओं को सम्मानित करती है, जो समाज को एक कदम आगे ले जाने में सहायक बनते हैं। आतंकवाद के साथ भ्रष्टाचार के नासूर ने समाज में अपना जाल बिछा रखा है। मुझे खुशी है कि इसके खिलाफ कई संगठन और अनेक व्यक्ति व्यक्तिगत स्तर पर एकजुट हो रहे हैं।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *