Wednesday, May 15, 2024
हलचल

45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों के लगेगा टीका, कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने पर 9 दुकानें सीज की

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि 1 मई से कोटा सहित प्रदेश के 11 जिला मुख्यालयों पर 45 वर्ष से कम के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण प्रारंभ हो रहा है।डॉ शर्मा ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ने राजस्थान को फिलहाल 3 लाख डोज देने पर सहमति दी है। इसलिए इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की शुरूआत उन 11 जिला मुख्यालयों से की जा रही है जो कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है। डॉ. शर्मा ने कहा कि जिन 11 जिला मुख्यालयों से 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारंभ होना है उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट से आने वाले दिनों में जब अधिक डोज प्राप्त होंगी तब सभी जगह वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाएगा

  • 12 हजार रूपये का जुर्माना

महामारी के चलते दक्षिण नगर निगम द्वारा तीन दिवस में अलग-अलग स्थानों पर आयुक्त कीर्ति राठौड़ के निर्देश पर कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करते पाए जाने पर 9 दुकानों को सीज कर 12 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि नगर निगम टीम द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना कराए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गत तीन दिवस में टीम द्वारा दादाबाड़ी, केशवपुरा, विज्ञान नगर, बालाजी नगर, आरकेपुरम एवं महावीर नगर आदि स्थानों पर गाइडलाइन की पालना के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि टीम को निरीक्षण के दौरान 9 दुकानदारों द्वारा गाइड लाइन की पालना करते नी पाया गया जिनको मौके पर टीम द्वारा सीज किया गया। इसमें जैन स्वीट सेंटर, बैंड बाजा किराने की दुकान, दूध डेयरी, इलेक्ट्रिक शॉप, आटा चक्की आदि है। सभी प्रतिष्ठानों द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही थी नहीं मास्क द्वारा व्यवसाय किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा समय अवधि पश्चात भी व्यवसाय किया जा रहा था। टीम द्वारा आयुक्त के आदेश पर सभी प्रतिष्ठानों को सीज कर मौके पर 12 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *