हलचल

आमजन को बस्तियों में जाकर सौंपे गए कोरोना महामारी की रोकथाम के किट

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
डेरा सच्चा सौदा कोटा के सेवादारों ने शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर कोरोना गाईड लाइन की पालना करते हुए मानवता भलाई के कार्य किये। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाडा के अनुसार गुरूजी के पावन वचनों पर अमल करते हुए कोटा में गुरूवार को नयापुरा, कुन्हाडी, सकतपुरा, कोटडी चौराहा, अग्रसेन चौराहा, महावीर नगर, मेडिकल कॉलेज के सामने आदि बस्तियों में जाकर आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवष्यक सामानों की किटें बनाकर सौंपी गई। इन किटों में एक स्टीमर (भांप लेने वाला इलेक्ट्रॉनिक यंत्र), मास्क, सेनेटाइजर, एमएसजी बूस्ट (काढ़ा), विटामिन बी कॉम्पलेक्स और विटामिन सी टैबलेट सहित नीबू, संतरे, किन्नू आदि शामिल थे। इस मौके पर सेवादारों ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान भी किया।
शुक्रवार को दूसरे दिन कुन्हाडी चौराहा, नयापुरा, नेहरूपार्क, खेडली फाटक, भीमगंजमंडी, जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय के सामने, कोटडी चौराहा, हवाई अड्डा चौराहा, केशवपुरा चौराहा, दादाबाडी चौराहा, सीएडी चौराहा, टिपटा, कैथूनीपोल, गुमानपुरा, जयपुर गोल्डन, आर्यसमाज रोड, रामपुरा, अग्रसेन चौराहा आदि स्थलों पर जाकर जरूरतमंद लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए किटें सौंपे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *