राजनीति

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सरपंच संघ द्वारा किया गया स्वागत

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
राज्य सरकार द्वारा चलाए जारहै बहुउद्देशीय प्रशासन गांव के संग शिविर का जायजा लेने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव पहुंचे यहां पर राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा का भव्य स्वागत किया गया।
सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को हेलीकॉप्टर से 12ः00 बजे जोरावरपुरा पहुंचे थे यहां पर क्षेत्रीय विधायक राम नारायण मीणा के नेतृत्व में हेलीपैड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया इसके बाद मुख्यमंत्री शिविर का अवलोकन करने के उपरांत मंच पर पहुंचे यहां पर राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया सरपंच संघ द्वारा एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें सरपंच संघ के साथ दो बार हुई वार्ता वह लिखित समझौते के आदेश अभी तक नहीं निकलने की शिकायत भी की गई वही पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग भी की गई।
इस अवसर पर सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू गणेशगंज सरपंच संतोष बेरवा लूहावद सरपंच संजीदा पठान जोरावरपुरा सरपंच मधु मीणा, केशोरायपाटन बूंदी के नंदकिशोर मीणा सावित्री मीणा दमयंती नागर तलाव, भवानी शंकर नगर गेंता, अशोक मीणा बंबुलिया कला, प्रहलाद बेरवा अयानी,सुनीता मीणा लक्ष्मीपुरा पिंक्की मेहरा दुर्जन पूरा, मंजू सुमन ख्वावदा, बछराज बेरवा नोनेरा, बाबूलाल मीणा सिनोता,परशुराम गुर्जर कारवाड़, रीना कवर निमोला, सीमा माहेश्वरी बागली, खातोली सरपंच लेखराज गिर्राज आर्य ढिबरी चंबल, रामगोपाल भील डूंगरली, भंवर सिंह केथूदा, सहित कई सरपंच उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *